Advertisement

IND vs PAK: वरुण IN, हर्षित OUT... पाकिस्तान संग मुकाबले के लिए सुनील गावस्कर की खास सलाह, क्या मानेगी रोहित ब्रिगेड?

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर सभी की निगाहें हैं. अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को खास सुझाव दिया है. गावस्कर का मानना है कि इस मुकाबले में भारत को एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाना चाहिए.

Rohit Sharma (R) and star spinner Varun Chakravarthy in frame Rohit Sharma (R) and star spinner Varun Chakravarthy in frame
aajtak.in
  • दुबई,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी (रविवार) को मुकाबला होना है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं मोहम्मद रिजवान के कंधों पर पाकिस्तानी टीम की कमान रहेगी.

गावस्कर ने दिया टीम इंडिया को ये सुझाव

इस महामुकाबले में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, इस पर सभी की निगाहें हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खास सुझाव दिया है. गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाना चाहिए.'

Advertisement

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने विकेट लिए. शमी को 5 और हर्षित राणा को 3 विकेट मिले. तेज गेंदबाजों ने विकेट लिए, लेकिन स्पिनर्स ने नियंत्रण बनाए रखा और कसी हुई गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती को अतिरिक्त स्पिनर के तौर पर उतार सकते हैं.'

यदि वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलते हैं, तो हर्षित राणा को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है. साथ ही हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करनी पड़ सकती है. गावस्कर कहते हैं, 'हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ नई गेंद से शुरुआत कर सकते हैं. भारतीय टीम पिच से वाकिफ है और उसे पता है कि पाकिस्तान के खिलाफ क्या जरूरी है. पाकिस्तान की ताकत हमेशा से उसकी फास्ट बॉलिंग रही है, लेकिन अब उसके पास स्पिन डिपार्टमेंट में गुणवत्ता नहीं है. यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम में सिर्फ एक स्पिनर (अबरार अहमद) है.'

Advertisement

क्या वरुण को मिलेगा मौका?

इस बड़े मुकाबले में चार स्पिनर्स के साथ उतरना भारतीय टीम के लिए जोखिम भरा भी हो सकता है. वैसे भी हर्षित राणा पर कप्तान और कोच को काफी भरोसा है. तभी तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर तवज्जो मिली थी. वैसे सुनील गावस्कर का सुझाव सही भी है. वरुण को यदि मौका मिलता है, तो वो अपनी मिस्ट्री गेंदों से पाकिस्तान की मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते वरुण चक्रवर्ती को आखिरी समय में भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने यशस्वी जायसवाल की जगह ली. वरुण को पहले से ही यूएई में खेलने का अनुभव है और वो टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम का पार्ट रह चुके हैं.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे

पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement