Advertisement

IND vs NZ: रोहित-शमी की फिटनेस पर केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी... न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 पर दिया बड़ा हिंट

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. वहीं मोहम्मद शमी को बॉलिंग के दौरान टखने में तकलीफ महसूस हुई थी. अब इन दोनों खिलाड़ियों पर केएल राहुल ने बड़ा अपडेट दिया है.

Mohammed Shami and Rohit Sharma Mohammed Shami and Rohit Sharma
aajtak.in
  • दुबई,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी. फिर उसने पाकिस्तान को भी छह विकेट से हराया. अब भारतीय टीम 2 मार्च (रविवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलने जा रही है.

Advertisement

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए कई सवालों के जवाब

सेमीफाइनल से पहले ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी प्रैक्टिस मैच से कम नहीं होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान केएल राहुल ने रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी पर भी अपडेट दिया. राहुल ने स्पष्ट किया कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. वहीं मोहम्मद शमी को बॉलिंग के दौरान टखने में तकलीफ महसूस हुई थी, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा था. केएल राहुल ने कहा, 'जहां तक ​​मुझे मालूम है, फिटनेस के लिहाज से किसी भी खिलाड़ी के गेम मिस करने की कोई चिंता नहीं है.'

केएल राहुल ने संकेत दिए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में शायद ही बदलाव दिखे. राहुल कहा, 'मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मुझे यकीन है कि इसका लालच तो होगा. मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं, जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है. लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं.'

Advertisement

भारतीय टीम दुबई में 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान से दस विकेट से हार गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. उस मैच को लेकर राहुल कहते हैं, 'इन बातों का उस समय असर पड़ा था. 2021 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाना या टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं खेल पाना हमारे लिए सुखद नहीं था. हमने उससे सीखा है और पिछले दो-तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है.'

अतीत में क्या हुआ, उस बारे में नहीं सोच रहे: राहुल

केएल राहुल ने बताया, 'हम इस बारे में नहीं सोच रहे कि अतीत में क्या हुआ. या क्या अच्छा है और क्या बुरा. हम वर्तमान में जी रहे हैं. टीम में हर कोई इत्मीनान से है और संतुलित है. हर कोई अगले मैच के बारे में सोच रहा है, सेमीफाइनल के बारे में नहीं. हम मैच दर मैच सोच रहे हैं. हमें सेमीफाइनल से पहले एक ही दिन का ब्रेक मिला है. हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिले. यह मेरा विचार है. लेकिन पता नहीं, कल शायद कुछ और हो.'

केएल राहुल ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड की टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता, जिसने पिछले साल भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया था. राहुल कहते हैं, 'यह मेरी पहली चैम्पियंस ट्रॉफी है और मुझे लगता है कि सब कुछ बहुत जल्दी होता है. यह वर्ल्ड कप की तरह नहीं है कि धीमी शुरूआत करने पर भी वापसी का मौका है. इसमें शुरू ही से अच्छा खेलना होता है. किसी मैच को आसान या किसी टीम को कमतर नहीं कहा जा सकता. न्यूजीलैंड हमेशा से बेहद मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम रही है.'

Advertisement

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement