Advertisement

Champions Trophy 2025 Update: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में अपनाया जाएगा हाइब्रिड मॉडल, पाकिस्तान की निकली हेकड़ी? ICC ने दिया दखल

Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) में इस मामले में पाकिस्तान से कह रहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए वह हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमत हो जाए.

चैम्पियंस ट्रॉफी मामले मं अब ICC ने दख‍ल द‍िया है (Credit: Getty) चैम्पियंस ट्रॉफी मामले मं अब ICC ने दख‍ल द‍िया है (Credit: Getty)
aajtak.in
  • लाहौर/दुबई ,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

Champions Trophy 2025 Latest Update: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. भारत ने तो साफ कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट में साफ हिस्सा नहीं लेगा. इसी बीच अब इस पूरे मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने दखल दिया है. 

सूत्रों के अनुसार, ICC के कार्यकारी बोर्ड के मेंबर्स फाइनेंश‍ियल इंसेट‍िव में वृद्धि के वादे पर अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है, क्योंकि भारत ने ICC को इस प्रमुख आयोजन के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थता के बारे में जानकारी दे दी है

Advertisement

ICC इस जटिल मुद्दे का समाधान खोजने के लिए आज (26 नवंबर) अपने एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक बुलाने वाला है. एक अंदरूनी सूत्र ने PTI से कहा- PCB हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन की मेजबानी करने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए अब उन्हें गतिरोध समाप्त करने के लिए एक्स्ट्रा फाइनेंश‍ियल इंसेट‍िव की पेशकश की जा रही है. 

सूत्र ने कहा- संभावना है कि 26 नवंबर तक बोर्ड मेंबर्स वर्चुअल मीट‍िंग के बाद इस मामले में क्ल‍ियरटी देगा और चैंपियंस ट्रॉफी आखिरकार अगले साल की शुरुआत में किस फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बारे में स्थ‍ित‍ि साफ हो जाएगी. 

इस सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि अगर भारत क्वाल‍िफाई करता है, तो भारत को यूएई में अपने मैच खेलने की अनुमति देने के लिए पीसीबी से एक्स्ट्रा फाइनेंश‍ियल इंसेट‍िव स्वीकार करने के लिए कहा जा रहा है. इसके तहर फाइनल दुबई में हो सकता है. 

Advertisement

पाकिस्तान कर रहा है हाइब्रिड मॉडल का विरोध...
पाकिस्तान फि‍लहाल तो हाइब्रिड मॉडल का विरोध कर रहा है. भारत पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है तो यह उनकी समस्या है, क्योंकि अन्य छह भाग लेने वाले देशों को पाकिस्तान में खेलने में कोई समस्या नहीं है. 

एक अन्य सूत्र ने कहा- पीसीबी इस बात पर भी जोर दे रहा है कि अगर वह हाइब्रिड मॉडल पर सहमत भी हो जाता है तो भी पाकिस्तान और भारत के बीच ग्रुप (स्टेज) मैच और फाइनल लाहौर में ही होना चाहिए. जाहिर है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस पर सहमत नहीं है और जोर दे रहा है कि भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने चाहिए. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं, अगर वे इसके लिए क्वाल‍िफाई करते हैं. 

PCB चीफ ने साधी चुप्पी...
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अब तक शेड्यूल में देरी पर कोई कमेंट करने से परहेज किया है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी और हाइब्रिड मॉडल को तरजीह नहीं दी जाएगी. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा- जहां तक ​​हमारा सवाल है, कराची, लाहौर और रावलपिंडी के तीन स्टेडियमों में निर्माण कार्य सहित टूर्नामेंट की सभी तैयारियां तय समय पर जारी हैं. 

Advertisement

2012 में दोनों देशों के बीच हुई थी द्व‍िपक्षीय सीरीज 
भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. 

2017 के बाद पहली बार हो रहा है चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन 
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. इसको  'हाइब्रिड' मॉडल में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में... जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement