Advertisement

CT 2025 Semi Final Scenario: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के ल‍िए दो टीमें तैयार, ग्रुप बी में 3 दावेदार, सामने आया अब ये ताजा समीकरण

Champions Trophy Semi Final Scenario: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें क्वाल‍िफाई कर चुकी हैं, लेकिन ग्रुप बी से इस समय तीन टीमें ऐसी हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं.

 Afghanistan Cricket Team  Afghanistan Cricket Team
aajtak.in
  • लाहौर/दुबई ,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

CT 2025 All Teams Semi Final Scenario Explained: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अपने अंत‍िम पड़ाव में सेमीफाइनल की रेस से ल‍िहाज से रोमांचक हो चुका है. ग्रुप बी से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें क्वाल‍िफाई कर चुकी हैं. वहीं शुक्रवार (28 फरवरी) को अफगान‍िस्तान और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच होने वाले मुकाबले को जीतने वाली टीम से एक और सेमीफाइनल‍िस्ट तय हो जाएगा. 

Advertisement

यानी सीधे शब्दों में कहा जाए तो ग्रुप ए से न्यूजीलैंड और भारत की टीम सेमीफाइनल के ल‍िए क्वाल‍िफाई कर चुकी हैं. लेकिन ग्रुप बी ज‍िसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेल‍िया, अफगान‍िस्तान और इंग्लैंड हैं... इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का समीकरण फ‍िलहाल उलझा हुआ है. आइए इसको समझने की कोश‍िश करते हैं.

ग्रुप बी में फ‍िलहाज +2.140 के नेट रन रेट (NRR) के साथ साउथ अफ्रीका टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम +0.475 के रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है.  अफगान‍िस्तान की टीम 2 मैचों में 1 जीत ओर एक हार के बाद उसका NRR -0.990 है. वहीं टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लैंड टीम का NRR -0.305 है. 

AUS का CT 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण 
ग्रुप बी में अगर अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ यद‍ि ऑस्ट्रेल‍िया जीतता है तो उसके 5 अंक हो जाएंगे. वहीं अफगान‍िस्तान की टीम कंगारू टीम से हारी तो उसके दो ही अंक रहेंगे. ऐसे में अफगानी टीम टूर्नामेंट से एल‍िमिनेट हो जाएगी. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेल‍िया टीम जीतती है तो उसके साथ ही साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल के ल‍िए क्वाल‍िफाई करेगी.

Advertisement

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेल‍िया का मुकाबला बार‍िश के कारण धुल गया था, इस कारण दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट्स आपस में बांटना पड़ा था. 

वहीं ऑस्ट्रेल‍िया अफगान‍िस्तान से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, इसके ल‍िए उसे यह दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका की टीम बड़े मार्ज‍िन से हरा दे. 

AFG का CT 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण 
अगर अफगान‍िस्तान की टीम जीतती  है तो उसके 4 अंक हो जाएगे और वह सेमीफाइनल के ल‍िए क्वाल‍िफाई कर जाएगा. ऐसी स‍िचुएशन में ऑस्ट्रेल‍िया को सेमीफाइनल में पहुंचने के ल‍िए इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच पर न‍िर्भर रहना होगा. 

SA का CT 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण 
साउथ अफ्रीका के इस समय तीन अंक हैं और वो ग्रुप में टॉप पर है. वो अगर अपना आख‍िरी मैच इंग्लैंड से जीतता है तो उसके खाते में 5 अंक हो जाएंगे. हारने पर तीन अंक ही रहेंगे, लेकिन इंग्लैंड जीतकर भी 2 ही अंक ले पाएगा. साउथ अफ्रीका का यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1 मार्च को कराची में खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement