Advertisement

Champions Trophy: सेमीफाइनल में भारतीय टीम का किससे होगा मुकाबला? बेहद दिलचस्प है पूरा समीकरण

चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. न्यूजीलैंड से मुकाबले में परिणाम चाहे जो भी हो, भारतीय टीम दुबई में 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल खेलने उतरेगी.

Team India (File Photo: PTI) Team India (File Photo: PTI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पराजित किया था. फिर भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी 6 विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी, ये अब तक क्लियर नहीं हुआ है.

Advertisement

सेमीफाइनल में भारत के सामने कौन सी टीम?

भारतीय टीम को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 2 मार्च (रविवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलना है. उस मैच के बाद ही पूरी पिक्चर साफ हो पाएगी. वैसे परिणाम चाहे जो भी रहे, भारत दुबई में ही 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल खेलेगा. बता दें कि ग्रुप-ए में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल खेलना होगा. वहीं ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप-बी की टॉपर टीम से भिड़ेगी.

ग्रुप-ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ग्रुप-बी में अब साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में से किसी एक टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. वैसे अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम है.

Advertisement

साउथ अफ्रीकी टीम ने यदि शनिवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड को  हरा दिया, तो वह ग्रुप-बी में टॉप कर जाएगी. ऐसी स्थिति में यदि भारत न्यूजीलैंड से हार जाता है या वो मुकाबला ड्रॉ होता है, तो दुबई में होने वाला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत होगा. यदि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में टॉप पर रहता है और भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार जाती है, तो भी दुबई में होने वाला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत होगा.

यदि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच जीत जाती है. उधर साउथ अफ्रीका भी इंग्लैंड के खिलाफ अपना मुकाबला जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगी. यदि भारत ग्रुप-ए में टॉप पर रहता है, तो उसे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना भी करना पड़ सकता है. बशर्ते कि साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड से भारी अंतर से हार जाए.

ग्रुप-ए में भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान को रखा गया है. न्यूजीलैंड की टीम इस ग्रुप में दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है. कीवी टीम का नेट रनरेट 0.863 है.  उधर, भारतीय टीम इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत के 4 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.647 है. भारत तभी इस ग्रुप में टॉप पर रह सकता है, जब वो न्यूजीलैंड को हराए. उधर बांग्लादेश तीसरे, जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर है.

Advertisement
पॉइंट्स टेबल (ग्रुप-ए)

वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को रखा गया था. साउथ अफ्रीका के दो मैचों में 3 अंक हैं और वो फिलहाल पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट 2.140 है, जो बेहद शानदार माना जाएगा. ऑस्ट्रेलिया टीम के भी दो मैचों में 3 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट (0.475) साउथ अफ्रीका से कम है. तीसरे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान की टीम के 2 मैचों में 2 अंक हैं और उसका नेट रेट (-0.990) है. चौथे नंबर पर इंग्लिश टीम है, जिसका खाता नहीं खुला है.

पॉइंट्स टेबल (ग्रुप-बी)

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मुकाबले:
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, भारत vs TBD, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement