Advertisement

Champions Trophy: टीम इंडिया के साइलेंट परफॉर्मर हैं श्रेयस अय्यर, सॉल्व की नंबर-4 की मिस्ट्री, पाकिस्तान के बाद अब कीवियों को रगड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत हासिल की. जीत के बाद वरुण चक्रवर्ती की चर्चा हो रही है, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में पहली बार पांच विकेट चटकाए. मगर इस जीत के असली सूत्रधार श्रेयस अय्यर ही रहे.

Shreyas Iyer (PTI) Shreyas Iyer (PTI)
अनुराग कुमार झा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का विजयरथ जारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड को भी शिकस्त देकर ग्रुप-ए में टॉप पोजीशन हासिल की. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में 4 मार्च (मंगलवार) को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

श्रेयस का बेजोड़ प्रदर्शन जारी...

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की चर्चा हो रही है, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में पहली बार पांच विकेट चटकाए. मगर इस जीत के असली सूत्रधार तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ही रहे. भारतीय टीम ने इस मैच के दौरान पहले पावरप्ले में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट खो दिए थे. जिसके बाद श्रेयस ने ही भारतीय टीम को संकट निकला. श्रेयस ने टर्निंग ट्रैक पर कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 98 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली.

वरुण चक्रवर्ती के साथ श्रेयस अय्यर, फोटो: ICC/Getty Images

श्रेयस अय्यर की पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 249 रन बनाने में कामयाब रही थी. फिर गेंदबाजों ने कीवी टीम के खिलाफ उस स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया. देखा जाए तो श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के साइलेंट परफॉर्मर या यूं कहें अनसंग हीरो बन चुके हैं. श्रेयस अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी श्रेयस ने 56 रन बनाकर भारतीय टीम के लिए जीत का रास्ता तैयार किया था. उस मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा था, जिसके चलते श्रेयस की ये पारी मानो दब गई. श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिली है.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला था. उस सीरीज में 59, 44 और 78 रनों की पारियां खेली थी. अब चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने मुश्किल कंडीशन्स में रन बनाए हैं. इस साल वनडे इंटरनेशनल में श्रेयस का इकलौता फेलियर बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में रहा, जहां उनके बल्ले से महज 15 रन निकले थे.

ओडीआई में दूर की नंबर-4 की समस्या

वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए एक वक्त नंबर-4 पोजीशन बड़ी समस्या बन गई थी. 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में तो ये समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी. तब शुरुआती मैचों में विजय शंकर को नंबर-4 पर खेलने पर मौका मिला, लेकिन बाद के मुकाबलों में ऋषभ पंत इस पोजीशन पर खेले. लेकिन उस वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस ने नंबर-4 की समस्या को पूरी तरह सुलझा दिया है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पोजीशन के लिए कुल 13 खिलाड़ियों को आजमाया. मगर सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से ही निकले. श्रेयस नंबर-4 पर बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. श्रेयस उस वर्ल्ड कप के बाद से चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 42 ओडीआई मैचों में 52.36 की औसत से 1728 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 12 अर्धशतक निकले.

Advertisement

2019 वर्ल्ड कप के बाद से नंबर-4 पर भारतीय बल्लेबाज:

खिलाड़ी मैच रन औसत
श्रेयस अय्यर  42  1728  52.36
केएल राहुल  10  506  72.28
ऋषभ पंत  12  366  33.27
ईशान किशन  7  139  23.16
मनीष पांडे  3  74  24.66
संजू सैमसन  1  51  51.00
सूर्यकुमार यादव  6  30  6.00
विराट कोहली  2  16 16.00
वॉशिंगटन सुंदर  2  16  8.00
हार्दिक पंड्या  1  5  5.00
अक्षर पटेल  1  1  1.00
तिलक वर्मा  1  1  ----
शिवम दुबे  1  0  0.00

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में तो श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला था. श्रेयस ने 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. अब इस साल श्रेयस ने 6 ओडीआई मैचों में 55.16 की औसत से 331 रन बनाए हैं.

कुल मिलाकर श्रेयस ने अब तक 68 वनडे इंटरनेशनल में 48.28 की औसत से 2752 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में श्रेयस ने 5 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि श्रेयस शानदार टच में हैं और वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने खुद को नंबर-4 पर स्थापित कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement