Advertisement

तमीम के अर्धशतक के बावजूद बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 182 रनों का लक्ष्य

अच्छी फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की 95 रन की पारी के बावजूद बांग्लादेश आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के ग्रुप ए मैच में आज यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ 182 रन पर ढेर हो गया.

स्टीव स्मिथ ब्रिगेड स्टीव स्मिथ ब्रिगेड
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

अच्छी फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की 95 रन की पारी के बावजूद बांग्लादेश आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के ग्रुप ए मैच में आज यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ 182 रन पर ढेर हो गया.

तमीम ने 114 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे. उन्होंने शाकिब अल हसन (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी भी की. इन दोनों के अलावा सिर्फ मेहदी हसन मिराज (14) ही दोहरे अंक में पहुंच गए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 29 रन देकर चार जबकि एडम जंपा ने 13 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम 44.3 ओवर में सिमट गई.

बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन आस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामने उनके बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई. बांग्लादेश की शुरुआत काफी धीमी रही. सौम्य सरकार 11 गेंद में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद जोश हेजलवुड (40) रन पर एक विकेट, की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे.

इमरूल कायेस ने भी 16 गेंद में छह रन बनाने के बाद पैट कमिंस (22 रन पर एक विकेट) की गेंद पर कवर प्वाइंट पर आरोन फिंच को कैच थमाया. मोइजेस हेनरिक्स (30 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद मुशफिकुर रहीम (09) को पगबाधा करके बांग्लादेश का स्कोर 17वें ओवर में तीन विकेट पर 53 रन किया.

तमीम और शाकिब ने कुछ देर के लिए विकेट के पतन पर विराम लगाया. शाकिब ने हेनरिक्स पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन 11 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मिशेल स्टार्क की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर ग्लेन मैक्सवेल ने उनका कैच टपका दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement