Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में क्यों भारत है फेवरेट?

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद 'विराट सेना' को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरना है. यकिनन टीम इंडिया और फैंस के हौसले सातवें आसमान पर हैं और इस मुकाबले के लिए भी कोहली एंड कंपनी को ही फेवरेट माना जा रहा है.

विराट कोहली विराट कोहली
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद 'विराट सेना' को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरना है. यकिनन टीम इंडिया और फैंस के हौसले सातवें आसमान पर हैं और इस मुकाबले के लिए भी कोहली एंड कंपनी को ही फेवरेट माना जा रहा है.

टीम इंडिया है फेवरेट
आंकड़ों पर नजर डालें तो श्रीलंका के मुकाबले भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच हुए वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों की बात की जाए तो अबतक भारत और श्रीलंका ने एक दूसरे के खिलाफ 149 वनडे खेले हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 83 और श्रीलंका ने 54 में जीत दर्ज की है. जबकि 11 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला और एक मैच टाई रहा है.

Advertisement

भारतीय टीम का रहा है शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. घरेलू पिच हो या विदेशी मैदान, कोहली एंड कंपनी ने अपनी दमदार मौजूदगी का अहसास हर किसी को कराया है. भारत और श्रीलंका के बीच हुए आखिरी के 10 मुकाबलों को देखें तो टीम इंडिया ने आठ में जीत दर्ज की है और श्रीलंका सिर्फ दो मैच जीतने में कामयाब रहा. इंग्लैंड में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें भारत ने पांच और श्रीलंका ने एक में जीत दर्ज की है. ओवल के मैदान पर दोनों के बीच एक मुकाबला खेला गया है जिसे भारत ने ही जीता है. आंकड़े हर लिहाज से भारतीय टीम को जीत का बड़ा दावेदार बता रहे हैं.

कोहली की कप्तानी है सुपरहिट
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड काफी बेहतर हुआ है. कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमें उसे छह में जीत मिली है और दो में हार. ऐसे में भारतीय टीम हर लिहाज से श्रीलंका से बेहतर दिखाई दे रही है. लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया को खेल के हर डिपार्टमेंट में श्रीलंका से चौकन्ना रहने की जरूरत होगी. एक छोटी सी चूक टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement