Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी: नतीजा कुछ भी हो, आज खुलेगा एशियाई टीम का खाता

मौजूदा चैंपियंस लीग में चार एशियाई टीमें उतरी हैं. जिनमें से श्रीलंका और बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई. उन्हें अपने पहले ही मुकबले में हार का समना करना पड़ा.

युवराज सिंह युवराज सिंह
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के चौथे मैच में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इस मैच का नतीजा चाहे कुछ भी हो, लेकिन इतन तय है कि इस मैच से किसी एक एशियाई टीम का खाता खुलेगा. मौजूदा चैंपियंस लीग में चार एशियाई टीमें उतरी हैं. जिनमें से श्रीलंका और बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई. उन्हें अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

1. ग्रुप-ए में बांग्लादेश को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया

2. ग्रुप-बी में श्रीलंका को द.अफ्रीका ने 96 रनों से मात दी

युवराज के खेलने की संभावना
उधर, पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में युवराज सिंह के खेलने को लेकर अनिश्चितता टली है. मैच की पूर्व संध्या पर युवराज नेट पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. जिससे उनके खेलने की संभावना बढ़ गई है. युवराज ने भारत की ओर से दोनों वॉर्म-अप मुकाबालों में हिस्सा नहीं लिया था. लंदन पहुंचने के बाद उनकी तबीयत अच्छी नहीं रही, उन्हें बुखार था.

फैक्ट

-भारत और पाकिस्तान 128वीं बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. अब तक खेले गए 127 मुकबलों में भारत ने 51 और पाकिस्तान ने 72 मैच जीते हैं. जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement