Advertisement

Champions Trophy: सेमीफाइनल में वरुण चक्रवर्ती के बिना उतरने का जोखिम नहीं लेगी टीम इंडिया... दिग्गज दे रहे गौतम गंभीर को सलाह

वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड पर आखिरी ग्रुप मैच में 44 रनों से मिली जीत में 42 रन देकर 5 विकेट निकाले. पूर्व खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले वरुण की तारीफ की है. रवि शास्त्री ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में उन्हें खिलाना चाहिए.

Varun ChakravarthyPTI) Varun ChakravarthyPTI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान के दौरान आखिरी ग्रुप मुकाबला मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के नाम रहा. टीम इंडिया ने दुबई की पिच पर दो मुकाबले खेलने के बाद इस टूर्नामेंट में वरुण को उतारा. फिर क्या था 33 साल के इस लेग स्पिनर ने खुद के चयन को सही साबित कर दिखाया. पूर्व खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले वरुण की तारीफ की है. रवि शास्त्री ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में उन्हें खिलाना चाहिए. टीम इंडिया 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. 

Advertisement

दरअसल, वरुण वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लाना हेड कोच गौतम गंभीर का 'मास्टर स्ट्रोक' माना जा रहा है. वरुण ने रविवार को न्यूजीलैंड पर आखिरी ग्रुप मैच में 44 रनों से मिली जीत में 42 रन देकर 5 विकेट निकाले. भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने इंस्टाग्राम पर आईसीसी के वीडियो में कहा, 'मैं उनसे काफी प्रभावित हूं. टीम प्रबंधन को पूरे अंक जाते हैं, जिसने उन्हें उतारने का फैसला लिया. बीच के ओवरों में वह विकेट दिलाने वाले गेंदबाज है.’

उन्होंने कहा ,‘यह सही समय है कि वरुण को मौके दिए जाएं. उन्हें टीम में शामिल किया तो उन्होंने 5 विकेट ले झटके. मौजूदा फॉर्म और हाव भाव को देखें, उनके आत्मविश्वास और कौशल को देखें. टूर्नामेंट में अब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका बचे हैं और उन्होंने उनके खिलाफ ज्यादा खेला नहीं है.’

Advertisement

शास्त्री ने कहा,‘मुझे लगता है कि इसी प्लेइंग इलेवन को उतारना चाहिए क्योंकि 48 घंटे के भीतर ही खेलना है. स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है.’

भारत के पूर्व कोच और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वरुण की तारीफ करते हुए ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा ,‘मुझे लगता है कि पिछले एक डेढ़ साल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह लगातार मैच जिताते आए हैं. चाहे तमिलनाडु हो, केकेआर या भारतीय टी20 टीम.’

उन्होंने कहा ,‘अब उन्हें वनडे में मौका मिला है और पिच तथा हालात को देखते हुए उन्हें आगे भी खिलाना चाहिए. भारत को इसी पिच पर खेलना है और उसका चौतरफा स्पिन आक्रमण किसी भी टीम के लिये मुश्किलें खड़ी करेगा.’

भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबति रायडू ने कहा,‘वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया. करियर की शुरुआत में उनके प्रदर्शन में इतनी निरंतरता नहीं थी. लेकिन अब उन्हें खेलना आसान नहीं है.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement