Advertisement

CT Semi-final IND vs AUS: कम ऑन इंडिया... 14 साल की नाकामियों का ले लो बदला, आज दुबई में है मौका-मौका!

आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिले हर जख्म पर मरहम लगाने का समय आ गया है. ... 2011 के बाद ऐसा करने में भले ही टीम इंडिया नाकाम रही हो, लेकिन इस बार स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन और हालात से वाकफियत के दम पर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जोरदार प्रदर्शन के लिए बेताब है.

Team India Champions Trophy (PTI) Team India Champions Trophy (PTI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

CT Semi-final IND vs AUS: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिले हर जख्म पर मरहम लगाने का समय आ गया है. 2011 के बाद ऐसा करने में भले ही टीम इंडिया नाकाम रही हो, लेकिन इस बार स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन और हालात से वाकफियत के दम पर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जोरदार प्रदर्शन के लिए बेताब है. दुबई में यह मुकाबला आज (4 मार्च) भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. 

Advertisement

इसके साथ ही 2023 में अपनी धरती पर वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का भी यह सुनहरा मौका है, जब भारत के 10 मैचों के अश्वमेध अभियान पर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नकेल कसी थी.

यह उतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बगैर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है. कुछ दिन पहले लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों के लक्ष्य को हासिल करके उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया है.

भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी.

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता.

Advertisement

IND vs AUS: ICC नॉकआउट के नतीजे:
1998 चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की
2003 वनडे वनडे कप: ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से मैच जीता
2007 टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम 15 रनों से मुकाबला जीती
2011 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
2015 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने 95 रनों से जीत दर्ज की
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों से जीती
2023 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की

इस बार भारतीय टीम 14 साल की नाकामियों का हिसाब चुकता करने उतरेगी और उसके आत्मविश्वास का कारण टीम में आला दर्जे के स्पिनरों की मौजूदगी है. टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर अब यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है.

यह भी कहा जा रहा है कि भारत को सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, लेकिन असलियत यह है कि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार के प्रयास किए हैं. ऐसा नहीं है कि पिच से इतनी टर्न मिल रही है कि भारतीय गेंदबाजों कामयाब रहे है, बल्कि इन पिचों पर उनका संयम कारगर साबित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement