Advertisement

Victory against Pakistan: 'पाकिस्तान पर जीत बेहद sweet...', श्रेयस अय्यर ने माना- मैच में रहा बाहरी दबाव

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रविवार को पाकिस्तान पर 6 विकेट से मिली जीत को ‘मधुर’ बताया. ऐसा उन्होंने इसलिए कहा कि इस मैच को लेकर लेकर काफी ‘बाहरी दबाव’ था.

 Shreyas Iyer (PTI) Shreyas Iyer (PTI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

चैम्पियंस ट्रॉफी के एक अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रविवार को पाकिस्तान पर 6 विकेट से मिली जीत को ‘मधुर’ बताया. ऐसा उन्होंने इसलिए कहा कि इस मैच को लेकर लेकर काफी ‘बाहरी दबाव’ था.

श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में 56 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. श्रेयस ने मैच में कहा, ‘मैंने पाकिस्तान में उतने मैच नहीं खेले तो मुझे नहीं पता कि कैसा लगता है. लेकिन यह न्यूट्रल वेन्यू है और दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण था. पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी जीत मधुर होती है क्योंकि मैच हमेशा प्रतिस्पर्धी होते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘यह बड़ी चुनौती है क्योंकि काफी बाहरी दबाव भी होता है. यह पाकिस्तान के खिलाफ मेरा तीसरा मैच था.’ उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि बाहरी दबाव से उनका क्या आशय था.

उन्होंने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा ,‘मुझे कभी नहीं लगा कि विराट रनों के लिए जूझ रहे हैं. वह हमेशा रनों के लिए भूखे रहते हैं. मुझे याद है कि अभ्यास के लिए वह हमसे एक घंटा पहले आ गए थे और कुछ गेंद खेली, जिसमें वह हमेशा की तरह जबर्दस्त फॉर्म में लग रहे थे.’

श्रेयस ने इन आशंकाओं को भी खारिज किया कि कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस समस्या है चूंकि दोनों पाकिस्तानी पारी के दौरान कुछ देर के लिए बाहर गए थे. उन्होंने कहा ,‘जहां तक मुझे पता है , दोनों ठीक हैं. फिटनेस को लेकर किसी भी तरह की समस्या नहीं है.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement