Advertisement

बर्मिंघम से LIVE मौसम का हाल: बूंदा-बांदी से मैच में देरी

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के मैच के दौरान मौसस बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि बर्मिंघम में पूरे दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे.

बर्मिंघम में साफ आसमान बर्मिंघम में साफ आसमान
विश्व मोहन मिश्र
  • बर्मिंघम,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मौसम ने लगातार करवट ली है. बारिश की वजह से कई मुकाबलों के नतीजों पर भी असर पड़ा है. गुरुवार को बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल शुरू होने वाला है. इससे पहले फैंस की निगाहें मौसम पर भी है.

बारिश न सिर्फ मैच को रोक सकती है, बल्कि खिलाड़ी अपने लय से भी भटक सकते हैं. वैसे मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के मैच के दौरान मौसस बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि बर्मिंघम में पूरे दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश की संभावना शून्य है.

Advertisement

पाकिस्तान की टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में स्थान बना चुकी है. वह 1999 के बाद पहली बार किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. यानी अब साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दो एशियाई टीमों के बीच होगा. भारत पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement