Advertisement

क्रिकेटर्स से मिलना तो दूर, करीब भी नहीं जा सकतीं चीयरलीडर्स

क्रिकेट के सबसे रंगीन घरेलू टी-ट्वेंटी टूर्नामेंट आईपीएल का 10वां सीजन 5 अप्रैल से शुरू होगा. आईपीएल में डांस करने वाली चीयरलीडर्स अब खिलाड़ियों से मिलना तो दूर उनके करीब भी नहीं जा सकतीं.

खिलाडियों का हौसला बढ़ाती चीयरलीडर्स खिलाडियों का हौसला बढ़ाती चीयरलीडर्स
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

क्रिकेट के सबसे रंगीन घरेलू टी-ट्वेंटी टूर्नामेंट आईपीएल का 10वां सीजन 5 अप्रैल से शुरू होगा. आईपीएल में डांस करने वाली चीयरलीडर्स अब खिलाड़ियों से मिलना तो दूर उनके करीब भी नहीं जा सकतीं.

बीसीसीआई ने लगाया बैन
बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल की नाइट पार्टी पर बैन लगाए जाने के साथ-साथ चीयरलीडर्स के क्रिकेटर्स से मिलने पर भी बैन लगा दिया हैं.

Advertisement

वर्ष 2008 में शुरू हुए आईपीएल के कुछ शुरुआती सीजन में खिलाड़ियों को मैच के बाद नाइट पार्टी करते हुए देखा जाता था, इस पार्टी में खिलाड़ी, टीम स्टाफ के साथ-साथ चीयरलीडर्स भी शामिल होती थीं.

आईपीएल के दौरान नाइट पार्टी का सिलसिला आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के समय शुरू किया था.

नाइट पार्टी में चीयरलीडर्स के साथ ललित मोदी

नाइट पार्टी के दौरान कई बार खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के विवादित फोटो भी वायरल हुए, जिसके बाद  बीसीसीआई ने पार्टी और फिर चीयरलीडर्स के खिलाड़ियों से मिलने पर भी बैन लगा दिया.

विवादों के चलते लिया गया फैसला
बीसीसीआई ने यह फैसला विवादों से बचने के लिए उठाया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि चीयरलीडर्स को खिलाड़ियों से दूर रखा जाएगा. बीसीसीआई ने चीयरलीडर्स के होटल और ट्रैवल प्लान तक खिलाड़ियों से अलग रखने का नियम बनाया. इस नियम के बाद अब चीयरलीडर्स सिर्फ मैच के दौरान ही खिलाड़ियों के सामने होंगी.

Advertisement

नाइट पार्टी में चीयरलीडर्स के ये अंदाज -

नाइट पार्टी में नाचते साउथ अफ्रीका के वेन पार्नेल, मखाया नतिनी जेपी डुमिनी

एन्जॉय करते हुए मुंबई इंडियंस के आल राउंडर किरोन पोलार्ड

चीयरलीडर्स के साथ मस्ती करते हुए क्रिस गेल

चीयरलीडर्स के साथ ब्रेट ली

चीयरलीडर्स के साथ साउथ अफ्रीका के दिग्गज कैलिस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement