
India vs Bangladesh 1st Test, Chennai Pitch Report: भारतीय टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच आज (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
चेपॉक का मैदान हमेशा से ही स्पिनर्स का मददगार माना गया है, मगर क्या इस बार भी ऐसा ही होगा? यह सवाल हर एक फैन के मन में जरूर होगा? इसको लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि इस बार यह टेस्ट मैच तेज गेंदबाजों के लिए भी यादगार हो सकता है.
तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर होगा मैच
दरअसल, इस बार चेन्नई के मैदान पर तेज गेंदबाज भी अपना जलवा दिखा सकेंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, चेपॉक में 9 तरह की पिच हैं. इनमें से 3 लाल मिट्टी की पिच हैं. इस मिट्टी को मुंबई से लाया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच इन तीन में से ही किसी एक लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा.
लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार रहती है, क्योंकि नई गेंद से यहां काफी स्विंग मिलती है और साथ ही उछाल भी शानदार रहता है. ऐसे में साफ है कि इस बार टेस्ट मैच में फैन्स को काफी रोमांच देखने को मिल सकता है.
भारतीय टीम ने लाल मिट्टी की यह पिच ही क्यों चुनी?
बता दें कि भारतीय टीम को इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहां तेज गेंदबाजों की मददगार उछाल और स्विंग वाली पिचें होती हैं. ऐसे में शायद उस सीरीज की तैयारी को लेकर भारतीय टीम ने यह पिच चुनी होगी.
हालांकि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह प्लान दोधारी तलवार साबित हो सकता है, क्योंकि घरेलू मैदान पर ऐसी पिच बनाकर भी टीम असफल होती है, तो उनकी कड़ी आलोचना होगी.
भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट मैच - 13
भारत जीता - 11
बांग्लादेश जीता - 0
ड्रॉ - 2
भारतीय टीम का चेन्नई में प्रदर्शन
कुल टेस्ट मैच: 34
जीते: 15
हारे: 11
ड्रॉ: 7
टाई 1
भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन और खालिद अहमद
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.