
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के भारत दौरे की शुरुआत शानदार रही है. चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 218 रनों की पारी खेली. रूट ने इसके साथ अपने 100वें टेस्ट को यादगार बना दिया. 218 रनों की मैराथन पारी के दौरान रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वो 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
पहले दिन 128 रन बनाकर नाबाद रहे जो रूट ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे दिन लंच के बाद 341 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया. रूट ने पारी के 143वें ओवर की तीसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का जड़कर दोहरा शतक पूरा किया. यह उनके करियर का पांचवां दोहरा शतक है. पिछले तीन टेस्ट मैच में रूट ने दूसरी बार 200 रन के आंकड़े को पार किया है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था.
तोड़ा इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड
जो रूट के नाम 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड को तोड़ा. इंजमाम ने साल 2004-05 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू में अपने 100वें टेस्ट में 184 रन की पारी खेली थी.
डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की
टेस्ट मैचों में रूट की यह लगातार तीसरी 150 या उससे ज्यादा की पारी रही. वह लगातार 150 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट ने इससे पहले श्रीलंका में खेले दो टेस्ट मैचों में 228 और 186 रनों की पारी खेली थी. लगातार सबसे ज्यादा 150 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है.
उन्होंने साल 2007 में 4 बार लगातार 150 प्लस का स्कोर बनाया था. दूसरे नंबर पर विली हेमंड (1928-29) हैं. उन्होंने 3 बार ये कारनामा किया. वहीं महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास, मुदस्सर नजर और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम (2018-19) भी 3-3 बार ये उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं.
रूट के नाम ये भी रिकॉर्ड
जो रूट करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. जो रूट ने इससे पहले श्रीलंका में खेले अपने 98वें और 99वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि ओवरऑल 9वें खिलाड़ी हैं. रूट से पहले इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह कारनामा किया था.
जो रूट ने अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने हमवतन एलिस्टेयर कुक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर ग्रीम स्मिथ और भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की भी बराबरी कर ली. इन सभी बल्लेबाजों के नाम 5 दोहरे शतक हैं.