
टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा दिल्ली टेस्ट काफी स्पेशल है. चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का यह 100 मैच है, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर हैं. दिल्ली टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा का सम्मान किया गया, टीम इंडिया के लीजेंड सुनील गावस्कर ने उन्हें स्पेशल कैप सौंपी.
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को स्पेशल कैप सौंपी, साथ ही कहा कि आपने देश के लिए चोट खाई हैं, बॉलर्स को आपका विकेट लेने के लिए हमेशा संघर्ष करना पड़ा है. आप कई युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं और बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट कितना अहम है. सुनील गावस्कर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप 100वें टेस्ट में शतक मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें.
चेतेश्वर पुजारा के साथ इस मौके पर उनका परिवार भी मौजूद रहा. चेतेश्वर पुजारा के पिता, उनकी वाइफ और बेटी भी सम्मान के दौरान साथ रहे. इस मौके पर चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि एक युवा क्रिकेटर के तौर पर आपका सपना देश के लिए खेलना होता है, वह भी टेस्ट क्रिकेट खेलना. कभी नहीं सोचा था कि 100 टेस्ट मैच खेल पाउंगा, टेस्ट क्रिकेट और जिंदगी के बीच काफी समानताएं हैं, अगर आप मुश्किल वक्त को झेल जाते हैं तो बेहतर रिजल्ट मिलता है.
चेतेश्वर पुजारा को इस स्पेशल मौके पर टीम इंडिया की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जब वह फील्डिंग के लिए मैदान में एंटर हुए, तब टीम इंडिया ने उनका सम्मान किया. खास बात ये भी रही कि ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स भी इस दौरान पुजारा को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए खड़े हुए.
100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर्स
सुनील गावस्कर (1984)
दिलीप वेंगसरकर (1988)
कपिल देव (1989)
सचिन तेंदुलकर (2002)
अनिल कुंबले (2005)
राहुल द्रविड़ (2006)
सौरव गांगुली (2007)
वीवीएस लक्ष्मण (2008)
वीरेंद्र सहवाग (2012)
हरभजन सिंह (2013)
ईशांत शर्मा (2021)
विराट कोहली (2022)
चेतेश्वर पुजारा (2023)