Advertisement

India vs Bangladesh Test: चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से 4 साल बाद निकला शतक, शुभमन गिल की सेंचुरी ने बढ़ाई सीनियर्स की टेंशन

भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 513 रनों का टारगेट सेट किया है. इस टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली है. पुजारा के बल्ले से 4 साल बाद टेस्ट शतक आया है. पुजारा पहली पारी में भी शतक से चूक गए थे. उन्होंने 90 रन बनाए थे...

Cheteshwar Pujara and Shubman Gill (Getty) Cheteshwar Pujara and Shubman Gill (Getty)
aajtak.in
  • चटगांव,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

India vs Bangladesh Test: भारतीय टीम के स्टार टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा अपने जबरदस्त फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर अपना दम दिखाया है. उनके साथ युवा ओपनर शुभमन गिल ने भी शतक जड़कर सीनियर खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. 

दरअसल, इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों का टारगेट सेट किया है. इसमें पुजारा और गिल की दमदार पारियां देखने को मिलीं. 513 रनों के टारगेट के जवाब में मेजबान बांग्लादेश टीम ने तीसरे दिन खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 42 रन बना दिए हैं.

Advertisement

पुजारा ने चार साल बाद जमाया तेजतर्रार शतक

पुजारा ने इस टेस्ट के साथ ही 4 साल से चला आ रहा अपने शतकों का सूखा खत्म किया है. पुजारा ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बनाए थे. मगर दूसरी पारी में उन्होंने 102 रनों की तेज पारी खेली. पुजारा ने अपनी इस पारी में 130 गेंदों का सामना किया और 13 चौके जमाए.

इस तरह पुजारा ने चार साल बाद टेस्ट शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उस सिडनी टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने 193 रनों की पारी खेली थी. पुजारा का यह शतक 52 पारियों के बाद 53वीं पारी में आया है.

शुभमन ने शतक से बढ़ाई सीनियर्स की टेंशन

इसी चटगांव टेस्ट में युवा ओपनर शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलकर सीनियर खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. गिल ने इस मैच की पहली पारी में 20 रन बनाए थे. मगर दूसरी पारी में उन्होंने 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रनों की पारी खेली. इस दौरान गिल ने तीन छक्के और 10 चौके जमाए. 

Advertisement

गिल का यह शतक कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए टेंशन दे सकता है. यह दोनों सीनियर भी ओपनिंग करते हैं. चोटिल रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल के साथ गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है और शतक भी जमाया. अब रोहित की वापसी होती है, तब देखना होगा कि क्या कॉम्बिनेशन हो सकता है. राहुल ने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए हैं. ऐसे में वह बाहर हो सकते हैं या मिडिल ऑर्डर में आना पड़ सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement