Advertisement

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा का कमाल, काउंटी में बने ससेक्स टीम के कप्तान

भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा चेतेश्वर पुजारा अब काउंटी क्रिकेट में ससेक्स टीम की कप्तानी करेंगे. टीम के रेगुलर कप्तान चोटिल हैं, ऐसे में अभी मिडिलसेक्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पुजारा को कमान सौंपी गई है.

चेतेश्वर पुजारा (फोटो: Sussex Cricket) चेतेश्वर पुजारा (फोटो: Sussex Cricket)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • चेतेश्वर पुजारा को ससेक्स टीम का कप्तान बनाया गया
  • रेगुलर कप्तान टॉम हेन्स को लगी है चोट

भारतीय टेस्ट टीम की नई ‘दीवार’ चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ वक्त से बुरी फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट ने उनकी किस्मत बदल दी. पहले यहां उनकी फॉर्म वापस आई और अब काउंटी की ससेक्स टीम ने चेतेश्वर पुजारा को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है. हालांकि, यह अभी एक मैच के लिए ही हुआ है. 

Advertisement

ससेक्स टीम मंगलवार से मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच खेल रही है. इस मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा को कप्तान बनाया गया है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि ससेक्स टीम के कप्तान टॉम हेन्स को चोट लगी है और वह अगले 5-6 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर रहेंगे. 

इस काउंटी सीज़न में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा पर टीम ने भरोसा जताया है और कमान सौंप दी है. ससेक्स टीम काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन-2 में खेल रही है और अभी तक चेतेश्वर पुजारा इस सीजन में 6 मैच में अपनी टीम के लिए 750 से अधिक रन बना चुके हैं. 

टीम ने अपने बयान में कहा है कि जब से चेतेश्वर पुजारा ससेक्स के साथ जुड़े हैं, तभी से वो टीम के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. ऐसे में अब जब अचानक टॉम हेन्स को चोट लगी और एक लीडर की ज़रूरत हुई, तब चेतेश्वर पुजारा ही सबसे बेहतर च्वाइस नज़र आए.

Advertisement

बता दें कि 34 साल के चेतेश्वर पुजारा खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. लेकिन वह काउंटी खेलने पहुंचे और वहां लगातार रन बरसाए. जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई, इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में हुए टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा टीम में आए और अर्धशतक भी जमाया.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement