Advertisement

Cheteshwar Pujara Six Shaheen Afridi: चेतेश्वर पुजारा ने शाहीन आफरीदी को जड़ा छक्का, फैन्स बोले- दिल जीत लिया पुजी पाजी

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की बॉल पर छक्का जड़कर टीम इंडिया के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ने फैन्स का दिल जीत लिया...

Cheteshwar Pujara in County (Twitter) Cheteshwar Pujara in County (Twitter)
aajtak.in
  • होव (इंग्लैंड),
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे
  • पुजारा इस सीजन में दो दोहरे शतक जमा चुके

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की बॉल पर छक्का जड़कर फैन्स का दिल जीत लिया. पुजारा ने यह कारनामा इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में किया है. पुजारा ने शाहीन की बॉल पर अपर कट मरते हुए बॉल को हवा में ही बाउंड्री के पार भेज दिया.

दरअसल, पुजारा काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन 2 में ससेक्स टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी ही टीम में पाकिस्तानी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी खेल रहे हैं. ससेक्स टीम इस समय मिडिलसेक्स के खिलाफ 4 दिवसीय मैच खेल रही है.

Advertisement

इस तरह पुजारा ने जमाया छक्का

मुकाबले के तीसरे दिन ससेक्स टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी थी. यहां टीम ने 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे. पारी के तीसरे ओवर में पुजारा के सामने शाहीन आफरीदी आए. ओवर की तीसरी बॉल पर शाहीन ने गुडलेंथ पर बाउंसी बॉल डाली, जिस पर पुजारा ने गेंदबाज की रफ्तार का इस्तेमाल करते हुए अपर कट मारा. बॉल की रफ्तार इतनी थी कि सीधे बाउंड्री के पार पहुंच गई.

पुजारा ने जीत लिया फैन्स का दिल

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स इस शॉट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पुजारा के हाथों छक्का खाने से पहले शाहीन एक विकेट ले चुके थे. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- दिल जीत लिया पुजी पाजी ने... वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- शाहीन की बॉल पर पुजारा ने क्या शानदार शॉट जमाया.

Advertisement

पुजारा ने इस सीजन में 2 दोहरे शतक जमाए

मैच में ससेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 392 रन बनाए थे. पुजारा ने पहली पारी में सिर्फ 16 रन बनाए. जवाब में मिडिलसेक्स ने पहली पारी में 358 रन बनाए. अब ससेक्स अपनी दूसरी पारी में खेल रही है. पुजारा ने इस काउंटी सीजन में अब तक 2 दोहरे शतक जमाए हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में डरहम के खिलाफ 334 बॉल पर 203 रनों की पारी खेली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement