Advertisement

India vs Bangladesh Test: चेतेश्वर पुजारा 4 साल बाद शतक लगाने से चूके, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पहले दिन छाए ये भारतीय

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 278 रन बना दिए. श्रेयस अय्यर 169 बॉल पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. मैच में बतौर उपकप्तान खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह शतक लगाने से चूक गए...

Cheteshwar Pujara and Shreyas Iyer (Getty) Cheteshwar Pujara and Shreyas Iyer (Getty)
aajtak.in
  • चटगांव,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

India vs Bangladesh Test: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच चटगांव में बुधवार (14 दिसंबर) से खेला जा रहा है. मैच में बतौर उपकप्तान खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी किस्मत श्रेयस अय्यर की तरह नहीं रही और वो शतक से चूक गए.

दरअसल, चटगांव टेस्ट में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद राहुल और शुभमन गिल ने ठीकठाक शुरुआत दी, लेकिन तीसरे नंबर पर आए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 203 गेंदों पर 90 रन जड़ दिए.

Advertisement

चार साल से शतक नहीं लगा सके पुजारा

पुजारा के पास 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना शतक लगाने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. पुजारा को लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम ने क्लीन बोल्ड किया. बता दें कि पुजारा ने पिछला टेस्ट शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाए थे. उसके बाद से पुजारा अब तक शतक नहीं जमा सके हैं.

टेस्ट मैच के पहले दिन पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भी शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर 169 बॉल पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके पास शतक जड़ने का मौका है. मैच में श्रेयस को तीन जीवनदान भी मिले हैं. एक बार वो इबादत हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरने के कारण उन्हें आउट नहीं दिया गया. जबकि दो बार उनके आसान कैच छूट चुके हैं.

Advertisement

कोहली-राहुल और गिल हुए फ्लॉप

इस पहली पारी में ऋषभ पंत ने भी 45 बॉल पर तेज तर्रार 46 रन बनाए. अपनी पारी में पंत ने दो छक्के और 6 चौके लगाए. भारतीय पारी में पंत ने अकेले ही छक्के जमाए. जबकि विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे. कोहली ने 5 बॉल खेलकर एक रन बनाया और इस्लाम की बॉल पर LBW आउट हुए.

केएल राहुल ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रन बनाए. अक्षर पटेल 14 रन बनाकर ही चलते बने. मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 278 रन बना दिए. श्रेयस अय्यर 169 बॉल पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. अब उनके पास दूसरे दिन शतक जड़ने का मौका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement