Advertisement

IND vs ENG warm-up Match: चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाफ, जानिए क्या है ये मामला

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक वॉर्म-अप मैच भी खेलना है. यह मुकाबला आज (23-26 जून) से इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ खेला जाएगा...

Prasidh, Bumrah, Pant and Pujara (Twitter) Prasidh, Bumrah, Pant and Pujara (Twitter)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • टीम इंडिया गुरुवार से वॉर्म-अप मैच खेलेगी
  • यह मैच इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर से होगा

IND vs ENG warm-up Match: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पांच टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा.

इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक वॉर्म-अप मैच भी खेलना है. यह मुकाबला गुरुवार (23-26 जून) से इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ खेला जाएगा. बता दें कि इस वॉर्म-अप मैच में चार भारतीय प्लेयर अपनी ही टीम के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरेंगे.

Advertisement

चार भारतीय प्लेयर अपनी टीम के खिलाफ खेलेंगे

यह खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे. दरअसल, ये चारों प्लेयर लिसेस्टरशायर क्लब की ओर से खेलते दिखाई देंगे. इस क्लब की कप्तानी सैम इवांस के हाथों में रहेगी. जबकि टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा ही संभालते दिखेंगे. बता दें कि इस 4 दिवसीय वॉर्म-अप मैच में दोनों टीम से 13-13 खिलाड़ी खेलेंगे, ताकि गेंदबाजों पर ज्यादा वर्कलोड ना पड़ सके. 

BCCI और ECB से मंजूरी मिल चुकी

लिसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (LCCC) ने अपने बयान में कहा, 'हम वॉर्म-अप मैच के लिए भारतीय टीम का स्वागत करते हैं. टीम इंडिया के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा हमारे क्लब से खेलेंगे, जिसकी कप्तानी ओपनर सैम इवांस करेंगे.'

क्लब ने बयान में कहा, 'इन चारों प्लेयर को इस क्लब से खेलने के लिए क्लब, भारतीय बोर्ड और इंग्लिश बोर्ड (BCCI और ECB) सभी से सहमति मिल गई है. इससे मेहमान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका मिलेगा.'

Advertisement

वॉर्म-अप मैच के लिए दोनों टीमें -

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

लिसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement