Advertisement

Cheteshwar Pujara: स्टार प्लेयर का अनोखा 'शतक', एक दशक से है टीम इंडिया की दीवार

चेतेश्वर पुजारा पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम अंग रहे हैं. पुजारा ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. पुजारा अब दिल्ली टेस्ट मैच में एक नया मुकाम हासिल करने जा रहे हैं. पुजारा मौजूदा भारतीय टीम में 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. पुजारा से पहले किंग कोहली यह कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं.

चेतेश्वर पुजारा चेतेश्वर पुजारा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. अब रोहित ब्रिगेड की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर होगी.दिल्ली टेस्ट मैच भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए भी खास रहने वाला है.

Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही चेतेश्वर पुजारा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. पुजारा उस कंगारू टीम के खिलाफ मैच खेलकर यह कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं, जिसे वह अतीत में अक्सर धूल चटा चुके हैं. पुजारा मौजूदा टीम में 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. विराट कोहली ने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना 100वां मैच खेला था.

क्लिक करें- पृथ्वी शॉ ने वैलेंटाइन डे पर किया ‘वाइफ’ को KISS? फेक पोस्ट पर भड़के, लगाई लताड़

संयोग देखिए कि पुजारा ने साल 2010 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उस डेब्यू मुकाबले में ही पुजारा ने बता दिया था कि वह राहुल द्रविड़ की जगह आने वाले दिनों में टीम इंडिया की नई दीवार बनने जा रहे हैं. डेब्यू टेस्ट में पुजारा को राहुल द्रविड़ से आगे नंबर-3 पर भेजा गया था और उन्होंने 72 रनों की शादार पारी खेलकर भारत को 2-0 से सीरीज जिताने में मदद की.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड

डेब्यू मुकाबले से लेकर अबतक पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनका रिकॉर्ड काफी बेजोड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में पुजारा के नाम 52.77 की औसत से 1900 रन हैं, जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे. साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा 4 टेस्ट मैचों में 521 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की थी.

पुजारा ने विराट कोहली के युग में अपनी बल्लेबाजी से एक अलग पहचान बनाई. पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह धीमी बैटिंग करके ही कई मौकों पर टीम को संकट से निकालने में कामयाब रह चुके हैं. हालांकि, पुजारा ने अपने खेल और दृष्टिकोण को बदलने की कोशिश की है. पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ पुजारा ने अपना सबसे तेज टेस्ट शतक लगाया.

पुजारा का रहा है शानदार कमबैक

पुजारा को खराब फॉर्म के चलते पिछले साल टेस्ट सीरीज में हार के बाद अजिंक्य रहाणे के साथ टीम से बाहर कर दिया गया था. रहाणे तो अबतक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं, लेकिन काउंटी क्रिकेट में शानदार खेल दिखाकर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के जरिए टीम में वापसी की. टीम में वापसी के बाद से चेतेश्वर पुजारा ने मजबूत इरादे दिखाए हैं. बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में 66 रन बनाने के बाद पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 90 और 102 रनों की इनिंग्स खेली थी. कुल मिलाकर चेतेश्वर पुजारा ने अबतक 99 टेस्ट में 44.15 की एवरेज से 7021 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल रहे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement