
भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड में वनडे सीरीज़ खेल रही है, जो खिलाड़ी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं उनमें से कई खिलाड़ी इस वक्त काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं. टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा चेतेश्वर पुजारा भी ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
यहां कुछ ऐसा हुआ जिससे फैन्स को हैरानी हुई जब अपनी सटीक बल्लेबाजी के लिए मशहूर चेतेश्वर पुजारा लेग स्पिनर बन गए. चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के लिए एक ओवर डाला, जिसमें उन्होंने 8 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया.
ससेक्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें चेतेश्वर पुजारा का पूरा ओवर दिखाया गया है. यहां चेतेश्वर पुजारा लेग स्पिन डाल रहे हैं और उनकी बॉल बढ़िया स्पिन भी कर रही है. इस वीडियो को हज़ारों लोग देख भी चुके हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही ओवर डाला है. अभी तक 96 टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा ने एक ओवर में 2 रन दिए हैं. हालांकि, वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुछ बॉलिंग ज़रूर कर चुके हैं और उनके नाम 6 विकेट भी हैं.
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. चेतेश्वर पुजारा ने इस काउंटी में चार शतक जमाए, जिसमें दोहरा शतक भी शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ हुए एजबेस्टन टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 66 रन बनाए थे.