Advertisement

क्रिस गेल ने कुछ यूं मनाया जश्न, हर कोई रह गया हैरान

क्रिस गेल ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कुछ अलग अंदाज़ में अपनी खुशी का इज़हार किया.

क्रिस गेल क्रिस गेल
विजय रावत
  • राजकोट,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

आरसीबी के धुरंधर खिलाड़ी क्रिस गेल की आईपीएल 10 में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. लेकिन मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने साबित कर दिया है कि वो अब भी टी-20 मैचों के दिग्गज खिलाड़ी हैं. गेल ने 38 गेंदो का सामना करते हुए 77 रनों की ताबतोड़ पारी खेली थी.

गेल ने मनाया नए तरीके से जश्न
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अलग अलग तरीके से जश्न मनाते देखा गया है. जहां वे विभिन्न ढंग से अपनी खुशी का इज़हार करते हैं. वहीं मैदान में मौजूद दर्शकों का भी वे भरपूर मनोरंजन करते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है कल खेले गए आरसीबी और गुजरात लायंस के मैच में जहां क्रिस गेल ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कुछ अलग अंदाज़ में अपनी खुशी का इज़हार किया.

Advertisement

इस मैच में अर्धशतक के बाद गेल बहुत ही अलग तरीके से जश्न मनाया. जो कि बहुत ही कम देखने को मिलता है. गेल के जश्न के तरीके को साल्ट बै के नाम से जाना जाता है.

क्या है ये साल्ट बै

दरअसल तुर्की के एक शेफ (खाना बनाने वाला व्यक्ति) का सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल हुआ था. इसमें वो मांस को काटने के बाद बहुत ही अलग तरीके से नमक छिड़कता है. यह काफी प्रसिध्द हुआ था. यह विश्व के अधिकतर हिस्सों में काफी ज्यादा चर्चित हो चुका है. अब क्रिस गेल के जरिए भारत में आया है.

 

 

अर्धशतक के बाद गेल ने भी कुछ इसी अंदाज में जश्न मनाया था. जो कि अब चर्चित हो चुका है. महत्वपूर्ण बात यह भी है कि गेल ने टी-20 मैचों में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement