Advertisement

गेल ने इस नए अंदाज में शेयर की फोटो, खुद को बताया मिस्टर इंडिया

क्रिस गेल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर दर्शक भी हैरान रह गए.

धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल
तरुण वर्मा
  • मुंबई,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

वेस्टइंडीज के धुरंधर और यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल वो बल्लेबाज हैं, जो किसी भी मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं, जिस मैच में गेल का बल्ला चल जाए, उस मैच को जीतना विपक्षी टीम के लिए लगभग नामुमकिन हो जाता है.

मैदान के अंदर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले क्रिस गेल मैदान से बाहर अक्सर मस्ती के मूड में नजर आते हैं. गेल इन दिनों भारत में ही हैं और यहां वह अपने नए अंदाज के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं.

Advertisement

हाल ही में क्रिस गेल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर दर्शक भी हैरान रह गए. अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए गेल ने लिखा है, 'मिस्टर इंडिया.' इस तस्वीर में गेल पंजाबी अवतार में नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में यूनिवर्स बॉस नीला सूट पहने हुए हैं और उन्होंने सर पर पगड़ी बांधी हुई है. गेल की इस तस्वीर को उनके फैंस ने काफी पसंद किया है. गेल भले ही वेस्टइंडीज मूल के हो, लेकिन भारत में वह विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसी लोकप्रियता हासिल करते हैं.

'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का बड़ा हमला, कहा- कौन है इयान चैपल?

वेस्टइंडीज के इस धुरंधर ने आईपीएल 11 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले 11 मैचों में 368 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. क्रिस गेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इससे पहले भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पंजाबी अवतार में भांगड़ा करते नजर आ रहे थे. गेल के इस भांगड़ा ने उनके गंगनम डांस को भी फेल कर दिया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

Advertisement

कुछ दिनों पहले गेल ने अपने उस बयान पर प्रतिक्रया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें खरीद कर आईपीएल को बचा लिया. गेल बोले कि 'यह मजाक नहीं है. जब आरसीबी ने उन्हें छोड़ दिया था तब वीरेंद्र सहवाग ने ऑक्‍शन में मुझे खरीदा. आईपीएल को स्‍टार खिलाड़ियों की जरूरत है. मैंने आईपीएल को बहुत कुछ दिया है. मैंने अपनी बल्‍लेबाजी से ट्रॉफी जिताई है. मुझे भारत में खेलना अच्‍छा लगता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement