Advertisement

WT20: हैम्स्ट्रिंग के चलते आने वाले मैचों में बैटिंग नहीं कर पाएंगे क्रिस गेल

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 'हैम्स्ट्रिंग' (घुटने के पीछे की नस) में दर्द की वजह से वर्ल्ड टी20 के आने वाले मैचों में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. गेल ने टूर्नामेंट में रविवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के दौरान दर्द की शिकायत की थी.

क्रिस गेल क्रिस गेल
सूरज पांडेय/IANS
  • मुंबई,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 'हैम्स्ट्रिंग' (घुटने के पीछे की नस) में दर्द की वजह से वर्ल्ड टी20 के आने वाले मैचों में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. गेल ने टूर्नामेंट में रविवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के दौरान दर्द की शिकायत की थी.

श्रीलंका के खिलाफ लगी थी चोट
वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रवक्ता ने बताया, 'गेल दर्द से परेशान हैं, जिसके कारण वह बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. यह बड़ी चोट नहीं है, कृपया अटकलें न लगाएं.' गेल को दर्द के कारण श्रीलंका की पारी समाप्त होने से पहले ही फील्डिंग छोड़कर पैवेलियन लौटना पड़ा था. हालांकि, इस दौरान मैच देखने आए बंगलुरु के दर्शक 'वी वॉन्ट गेल' चिल्ला रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement