Advertisement

कॉलिन मुनरो के तूफानी अर्धशतक पर बारिश ने फेरा पानी

कॉलिन मुनरो ने केवल 18 गेंदों पर अर्धशतक ठोका. लेकिन, आखिर में बारिश ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया.

कॉलिन मुनरो कॉलिन मुनरो
विश्व मोहन मिश्र
  • माउंट मौनगानुई,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

कॉलिन मुनरो ने पिछले साल के अपने विस्फोटक तेवरों को बरकरार रखते हुए आज केवल 18 गेंदों पर अर्धशतक ठोका लेकिन आखिर में बारिश ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया जिसके कारण न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ.

साल 2017 में टी-20 इंटरनेशनल में दो शतक ठोकने वाले मुनरो ने 23 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया. रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. मुनरो ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ ऑकलैंड में केवल 14 गेंदों पर पचासा ठोका था.

Advertisement

बारिश के कारण मैच में केवल नौ ओवर का खेल हो पाया. तब तक न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 102 रन बनाए. मूसलाधार बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया और आखिर में मैच बिना परिणाम के समाप्त हो गया.

6 सीरीज 5 कप्तान, 25 साल से अफ्रीका में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

इस तरह से वेस्टइंडीज को इस दौरे में अब भी पहली जीत की दरकार है. तीसरा और अंतिम टी-20 मैच तीन जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा. मुनरो ने हालांकि इससे पहले दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

उन्होंने मार्टिन गप्टिल (2) के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 17) के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. मुनरो ने अपने 93.93 प्रतिशत रन चौके-छक्कों से बनाए जो 50 या इससे अधिक रन की पारी में सर्वाधिक है.

Advertisement

IPL 2018 में खेलेंगे बेन स्टोक्स, ECB ने दी मंजूरी

उन्होंने विशेष रूप से वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट और केनरिक विलियम्स को निशाना बनाया. इन दोनों पर उन्होंने लगातार चार-चार चौके लगाए. विलियम्स की गेंद पर ही आखिर में उन्होंने लांग ऑन पर आसान कैच दिया.

न्यूजीलैंड ने इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से और तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी. उसने नेल्सन में खेला गया पहला टी-20 मैच 47 रन से जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement