Advertisement

Concussion Sub Rule: कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल पर बवाल, जोस बटलर टीम इंड‍िया पर भड़के... इंजर्ड श‍िवम दुबे की जगह क्यों उतरे 12th मैन हर्ष‍ित राणा?

Concussion sub rule, IND vs ENG 4th T20I: भारत ने शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे में हुए चौथे टी20 में इंग्लैंड की टीम को 15 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. वहीं इस मुकाबले में श‍िवम दुबे की जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट ख‍िलाड़ी के तौर पर हर्ष‍ित राणा और उनका टी20 डेब्यू भी हुआ.

Harshit Rana- Shivam Dube Harshit Rana- Shivam Dube
aajtak.in
  • पुणे,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

Jos buttler on concussion substitute Rule: 'या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ा ली है या हर्षित (राणा) ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है'. दरअसल ये भावनाएं पुणे टी20 में भारतीय टीम से हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की थी. जो श‍िवम दुबे जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर हर्ष‍ित राणा को ख‍िलाए जाने पर नाराज द‍िखे. वहीं कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के  द‍िग्गज ख‍िलाड़‍ियों ने भी इस न‍ियम पर सवाल उठाए. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में चौथे टी20 मैच के दौरान शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को लाने के भारत के कदम की काफी आलोचना हुई है. मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा था कि यह एकसमान सब्सटीट्यूट ( like-for-like replacement) की परिभाषा में फिट नहीं बैठता है.सब्सटीट्यूट के समय ऑन एयर  टेलीविजन कमेंटेटर  केविन पीटरसन और निक नाइट ने भी इस बदलाव पर सवाल उठाए थे. 34 गेंदों पर 53 रन बनाने के दौरान हेलमेट पर चोट लगने के बाद दुबे मैदान पर नहीं उतरे. 

बटलर ने भारत की 15 रन की जीत के बाद कहा- यह एक जैसा सब्सटीट्यूट (like-for-like replacement) नहीं है, हम इससे सहमत नहीं हैं, या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ाई है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं. 

Advertisement

बटलर ने आगे कहा- हमारे साथ कोई परामर्श नहीं किया गया. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं यही सोच रहा था, हर्षित को किसकी जगह पर रखा गया है? उन्होंने कहा कि वह कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था, यह एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है. उन्होंने कहा कि मैच रेफरी ने फैसला लिया था. इसमें या इसके किसी भी हिस्से में हमारी कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन हम इस बारे में स्पष्टता पाने के लिए जवागल (श्रीनाथ) से कुछ सवाल पूछेंगे. 

हर्ष‍ित राणा 

दुबे ने बनाए 57 रन, ऐसे हुए इंजर्ड
दुबे ने 57 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद अर्धशतक बनाया और हार्दिक पंड्या के साथ छठे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरश‍िप की. ज‍िसकी बदौलत भारत 9 विकेट पर 181 रन बना सका. पारी की आखिरी गेंद पर दुबे के हेलमेट पर जैमी ओवरटन की 141.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद लगी. भारत के पास बल्लेबाजी ऑलराउंडर रमनदीप सिंह बेंच पर थे, जो दुबे के लिए बेहतर विकल्प हो सकते थे. रमनदीप कुछ समय के लिए वरुण चक्रवर्ती के ल‍िए फील्ड‍िंग करने मैदान पर आए थे. 

केव‍िन पीटरसन ने भी उठाए सवाल 
पीटरसन ने ऑन एयर कमेंट्री करते हुए कहा- वह (राणा) शिवम दुबे के लिए बिल्कुल सही ऑप्शन नहीं है, आप दुनिया में किसी से भी पूछिए, और वे यही कहेंगे. दुबे असली पेसर नहीं हैं, लेकिन राणा हैं. न‍िक नाइट ने भी यही बात दोहराई. 

Advertisement

मोर्ने मोर्केल ने बताया टीम इंड‍िया ने क्यों किया ऐसा
टीम इंड‍िया के अस‍िस्टेंट कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा- शिवम पारी के ब्रेक में हल्के सिरदर्द के लक्षणों के साथ मैदान से बाहर चले गए. हमने सूटेबल कन्कशन सब्स्टीट्यूट के लिए मैच रेफरी के पास नाम भेजा, और वहां से मैच रेफरी को निर्णय लेना था.  जब निर्णय लिया गया, तब हर्षित खाना खा रहे थे, इसलिए हमें उसे मैदान पर जाने और गेंदबाजी करने के लिए जितनी जल्दी हो सके रेडी करना था. यह मेरे ऊपर बैठे लोगों के हाथ में है, इसमें मैच रेफरी निर्णय लेता है. हम केवल नाम को आगे बढ़ा सकते हैं और उसके बाद चीजें हमारे हाथ से बाहर हो जाती हैं. 

12वें ओवर में डेब्यूमैन राणा ने की गेंदबाजी 
हर्ष‍ित राणा जो अपना पहला टी20 इंटरनेशनल खेल रहे थे, उनको 12वें ओवर में बॉल‍िंग अटैक पर लाया गया और उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर ही लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया. राणा ने अपने पूरे ओवर फेंके और तीन विकेट चटकाए. वहीं शॉर्ट थर्डमैन पर राणा ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को भी कैच आउट किया, जो गुस्से में वापस चले गए और उन्होंने हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम से कुछ बातें कीं, शायद राणा को कंस्यूशन सब्सटीट्यूट को लेकर वह खुश नहीं थे. 

Advertisement

2 ओवर के बाद कन्कशन सब्सटीट्यूट के बारे में पता चला: राणा 
मैच के बाद हर्ष‍ित राणा ने कहा- दो ओवर के बाद मुझे (कन्कशन सब्सटीट्यूट होने के बारे में) बताया गया. मैं खुद को साबित करने के लिए इस पल (अपने डेब्यू) का इंतज़ार कर रहा था. जब मुझे मौका मिला, तो मैंने स‍िचुएशन के बारे में नहीं सोचा और सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचा, मुझे डेथ ओवर्स में (आईपीएल में केकेआर के लिए) गेंदबाजी करने का एक्सपीर‍ियंस है और मैंने उसी पर भरोसा किया. 

क्या है कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल? 
 ICC के न‍ियमानुसार कन्कशन सब्स्टीट्यूट में किसी भी ख‍िलाड़ी के सिर या आंख में चोट लगती है, तो नए प्लेयर को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई ऑलराउंडर कन्कशन सब्स्टीट्यूट होता है, तो टीम उसकी जगह किसी ऑलराउंडर को ही शेष मैच में शामिल किया जा सकता है. हालांकि सब्स्टीट्यूशन लाइक फॉर लाइक (एक समान) होना चाहिए. नियम के क्लॉज 1.2.7.3.4 में इस बात को स्पष्ट किया गया है. क्या हर्षित राणा को शिवम दुबे का कन्कशन विकल्प बताया जा सकता है? क्योंकि हर्षित मूलत: बॉलर  हैं, वहीं शिवम बैटिंग ऑलराउंडर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement