
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने सोमवार (12 सितंबर) को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. शमी को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.
टीम इंडिया के चयन पर काफी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. अब कांग्रेस नेता एवं बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम भी टीम इंडिया के सेलेक्शन से खुश नहीं हैं. तौसीफ आलम ने कहा कि वह शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के ना होने से हैरान हैं.
पिछले चुनाव में तौसीफ को मिली थी हार
तौसीफ आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष सिलेक्शन न हो जाए. आज टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ. चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं. मोहम्मद शमी, सिराज, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा.' बहादुरगंज विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है. कांग्रेस के तौसीफ आलम 2005-2020 के चुनाव तक यहां से विधायक रहे. 2020 के चुनाव में एआईएमआईएम के अंजर नईमी ने तौसीफ आलम को करारी मात दी थी.
एशिया कप की हार से सबक लेते हुए बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या समेत पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट होने के बाद स्क्वॉड में लौटे है. बुमराह पीठ में तकलीफ, जबकि हर्षल पटेल पसली की चोट के चलते एशिया कप में भाग नहीं ले पाए थे. दोनों खिलाड़ियों को एनसीए में रिहैब के दौर से गुजरना पड़ा है. अब दोनों खिलाड़ियों के लौटने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी. स्क्वॉड में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल हैं जो एशिया कप में भी टीम का पार्ट थे.
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.