Advertisement

IPL11: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में कुल्टर नाइल की जगह लेंगे कोरी एंडरसन

IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल के स्थान पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन को शामिल किया गया है.

कोरी एंडरसन कोरी एंडरसन
तरुण वर्मा
  • बेंगलुरु,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल के स्थान पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'कुल्टर नाइल को चोटिल होने के कारण आईपीएल के 11वें संस्करण से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में आईपीएल की तकनीकी समिति ने कुल्टर नाइल के स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एंडरसन को शामिल करने की अनुमति दे दी है.'

Advertisement

बोर्ड ने कहा, 'एंडरसन को खिलाड़ियों के लिए जारी नियम के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 'रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) से किसी खिलाड़ी को नाथन के स्थान पर शामिल करने की अनुमति दी गई थी.'

इस अनुमति के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नाथन कुल्टर नाइल के स्थान पर एंडरसन को उनकी आधार राशि दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि कुल्टर नाइल को आरसीबी ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि कोरी एंडरसन अनसोल्ड रहे थे.

गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेंघन को चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह पर शामिल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement