Advertisement

Ashes सीरीज पर कोरोना का साया, दूसरे टेस्ट से ठीक पहले बाहर किए गए नए कप्तान पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज पर भी अब कोरोना का साया मंडराने लगा है. एडिलेड टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के नए कप्तान पैट कमिंस को बाहर कर दिया है. उनकी जगह स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे...

Pat Cummins (Twitter) Pat Cummins (Twitter)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेट टेस्ट
  • डे-नाइट टेस्ट से पहले पैट कमिंस टीम से बाहर
  • स्टीव स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज पर भी अब कोरोना का साया मंडराने लगा है. दोनों टीम के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (16 दिसंबर) से होना है. इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के नए कप्तान पैट कमिंस को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह अब स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे. जबकि ट्रेविस हेड को उपकप्तान बनाया गया. फिलहाल, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम 1-0 से आगे है.

Advertisement

दरअसल, मैच से एक दिन पहले यानी बुधवार की शाम को पैट कमिंस डिनर करने के लिए एडिलेड के एक रेस्टोरेंट में गए थे. इसी दौरान वे किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए. ऐसे में साउथ ऑस्ट्रेलियाई प्रोटोकॉल के मुताबिक, अब पैट कमिंस को 7 दिन सख्त क्वारनटीन में रहना होगा. इसके चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया.

कमिंस ने प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा

साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि पैट कमिंस ने कोई कोरोना प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है. अब उम्मीद करते हैं कि वे तीसरे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेल सकेंगे. यह तीसरा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. अब पैट कमिंस की जगह टीम में माइकल नेसर को मौका दिया गया है. यह उनका डेब्यू टेस्ट होगा.

बॉल टेम्परिंग के बाद पहली बार कप्तान

Advertisement

स्टीव स्मिथ बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए देखे जाएंगे. 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल से छेड़छाड़ के मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट को प्रतिबंधित कर दिया था. तब टीम के कप्तान स्मिथ ही थे. उसके बाद अब वे पहली बार टीम की कमान संभालते दिखेंगे.

टीमें इस प्रकार हैं-

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जाय रिचर्डसन.
इंग्लैंड (12) : जो रूट (कप्तान), जिमी एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement