Advertisement

BBL में फूटा कोरोना बम, 11 खिलाड़ियों समेत 19 लोग पॉजिटिव मिले

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में दो टीमों के 11 खिलाड़ी समेत 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अब टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं...

Sydney Thunder (Getty) Sydney Thunder (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • BBL में मेलबर्न स्टार्स टीम के 15 लोग संक्रमित
  • सिडनी थंडर्स के भी 4 खिलाड़ी पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में कोरोना बम फूट गया है. शुक्रवार (31 दिसंबर) को दो टीमों के 11 खिलाड़ी समेत 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अब टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इससे पहले भी गुरुवार को एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य के संक्रमित होने के बाद एक मैच टाल दिया था.

Advertisement

शुक्रवार को सिडनी थंडर्स ने मीडिया रिलीज जारी कर कहा कि उनके 4 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जबकि मेलबर्न स्टार्स ने कहा कि उनके 7 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए. 

साल का आखिरी मैच सिडनी और एडिलेड के बीच

साल 2021 का आखिरी मैच सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच एडिलेड में खेलना जाना है. इससे ठीक पहले PCR टेस्ट में 19 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब पूरे टूर्नामेंट पर ही खतरा मंडराने लगा है. वहीं, मेलबर्न टीम को अपना अगला मैच Perth Scorchers के खिलाफ रविवार को खेलना है.

बीबीएल टीम मेलबर्न स्टार्स ने कहा कि टीम के 7 खिलाड़ियों और 8 सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. गुरुवार को भी एक सदस्य संक्रमित पाए गए थे. इसी के बाद सभी का PCR टेस्ट कराया गया था. जिन लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें 7 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया गया है. 

Advertisement

मैचों को रिशेड्यूल किया जा सकता है

मेलबर्न टीम ने कहा कि बाकी सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट निगेटिव आया है. उन्हें एहतियान निगरानी में रखा गया है और उनका दोबारा टेस्ट कराया जाएगा. इतने सारे मामले सामने आने के बाद अब मेलबर्न और सिडनी टीम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर दोबारा शेड्यूल पर विचार कर रही है. सभी मैचों को रिशेड्यूल किया जा सकता है.

एशेज सीरीज पर भी कोरोना का साया

ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जा रही इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में भी कोरोना की एंट्री हुई है. 5 टेस्ट की सीरीज में अब तक 3 मैच हो चुके. यह सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी में होना है. इस मैच से पहले अब तक 9 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड, मैच रेफरी डेविड बून और इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड भी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement