Advertisement

VIDEO: पंड्या ब्रदर्स ने घर को बनाया क्रिकेट का मैदान, ऐसे कर रहे मस्ती

कोरोना के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन है और भारतीय क्रिकेटर अपने परिवारों के साथ घर में ही समय बिता रहे हैं. पंड्या ब्रदर्स हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या घर में ही क्रिकेट खेल कर अपना मनोरंजन कर रहे हैं.

Hardik and Krunal Pandya Hardik and Krunal Pandya
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में इस समय खेल गतिविधियां या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर स्थगित कर दी गई है. कोरोना के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन है और भारतीय क्रिकेटर अपने परिवारों के साथ घर में ही समय बिता रहे हैं.

ऐसे में पंड्या ब्रदर्स हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या घर में ही क्रिकेट खेल कर अपना मनोरंजन कर रहे हैं. पंड्या बंधुओं ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों भाई बंद कमरे में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए पंड्या ब्रदर्स ने देशवासियों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इस बार IPL का रद्द होना तय, अगले साल 'मेगा ऑक्शन' पर भी ग्रहण

वीडियो में उन्होंने कहा, 'आप सभी सुरक्षित रहें. बाहर न निकलें. आप घर पर ही मस्ती कर सकते हैं जैसे मैंने और मेरे भाई ने की. ऐसे में हम सभी लोगों से ये अपील करते हैं कि लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से करें.'

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या दोनों ही भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं. IPL में ये दोनों ही भाई मुंबई इंडियंस से खेलते हैं. कोरोना वायरस के कारण IPL के आयोजन पर संदेह बना हुआ है, लेकिन पंड्या ब्रदर्स इस मुश्किल वक्त में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement