Advertisement

काउंटी क्रिकेट में मधुमक्खियों ने किया अटैक... जमीन पर लेट गए खिलाड़ी, Video

ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच मुकाबले के दौरान मधुमक्खियों की वजह से खेल को कुछ देर तक रुका रहा. मधुमक्खियों से बचने के लिए खिलाड़ी जमीन पर लेट गए.

Leicestershire-Sussex Match Leicestershire-Sussex Match
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • काउंटी मैच में हुआ दिचचस्प वाकया
  • मधुमक्खियों ने किया खिलाड़ियों पर अटैक

क्रिकेट का खेल बारिश के अलावा भी यह खेल कई कारणों से प्रभावित होता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (RCB) के मुकाबले के दौरान तो एक काली बिल्ली के चलते खेल रुक गया था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब किसी जानवर ने खेल को रोका था.

ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल चुके हैं जब कुत्ते या बिल्लियों के मैदान में आ जाने की वजह से खेल रुका हो. लेकिन ये ऐसे जानवर हैं जो ज्यादा खतरा नहीं पैदा करते हैं, लेकिन मधुमक्खियों या ततैया के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है. ऐसे बेहद कम मौके आए हैं जब मधुमक्खियों ने खेल को प्रभावित किया हो. ऐसा ही एक वाकया काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन 2 में ससेक्स और लीसेस्टरशायर मैच के दौरान हुआ.

Advertisement

उस समय लीसेस्टरशायर की दूसरी पारी में हैरी स्विंडेल्स और कैलम पार्किंसन बैटिंग कर रहे थे. गेंदबाज डी. रॉलिन्स गेंद फेंकने के लिए तैयार थे, तभी स्लिप में खड़े फील्डर ने कुछ आते देखा और वह तुरंत जमीन पर लेट गया. विकेटकीपर ने जल्द ही महसूस किया कि मधुमक्खियों का झुंड पिच की ओर आ रहा है, जिसके बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर खुद को मधुमक्खी के हमले से बचाने के लिए जमीन पर लेट गए.

अबकी बार नहीं चला पुजारा का बल्ला

मुकाबले की बात करें, तो ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लीसेस्टरशायर ने पहली पारी में 210 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ससेक्स ने अपनी पहली पारी में 450 रन बनाए, जिसके चलते उसे 240 रनों की बढ़त हासिल हुई. ससेक्स के लिए टॉम क्लार्क ने नाबाद 138 और ओलिवर कार्टर ने 72 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

हालांकि, शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर पाए और महज तीन रन पर चलते बने. फिर मैच समाप्त होने तक लीसेस्टरशायर ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकट पर 333 रन बनाए. लीसेस्टरशायर के लिए ऋषि पटेल ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हैरी स्विंडेल्स ने 57 और हसन आजाद ने 54 रनों का योगदान दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement