Advertisement

गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में मचाई तबाही, छक्का मारकर तोड़ा शीशा, Video

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) -2021 का दूसरा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी खेल रहे थे. वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की टीम का हिस्सा हैं.

Chris Gayle Chris Gayle
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेल रहे हैं क्रिस गेल
  • सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स टीम का हिस्सा हैं गेल

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) -2021 का दूसरा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी खेल रहे थे. वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की टीम का हिस्सा हैं. गेल मैच में तो कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उनका एक सिक्स सुर्खियों में है. 

क्रिस गेल ने पारी के 5वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर जोरदार छक्का मारा. उनके इस सिक्स से खिड़की का शीशा भी टूट गया. जेसन होल्डर की गेंद पर गेल हल्का सा आगे बढ़े और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया. 

Advertisement

क्रिस गेल के इस छक्के को देखकर कमेंटेटर ने कहा कि ये गेंद जहां हम बैठे हैं ठीक उसके नीचे वाली खिड़की पर लगी है. गेल के इस छ्क्के से खिड़की के नीचे का शीशा टूट गया. क्रिस गेल ने इस मैच में केवल 1 ही छक्का लगाया. उन्होंने 9 गेंदों पर 12 रन बनाए. 

मैच की बात करें सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स को 21 रनों से मात दे दी. बारबाडोस की टीम से ओसेन थॉमस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा कप्तान जेसन होल्डर और मोहम्मद आमिर के खाते में एक-एक विकेट गया. सेंट किट्स की ओर से अर्धशतक जमाने वाले शेरफेन रदरफोर्ड को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में नजर आएंगे गेल

सीपीएल के बाद गेल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते नजर आएंगे. गेल ने आईपीएल 2021 के शुरुआती चरण में पंजाब किंग्स के लिए आठ मैच खेले थे. उन्होंने 25.42 की औसत से कुल 178 रन बनाए थे. गेल पिछले तीन सीजन से लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पंजाब किंग्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement