Advertisement

AUS tour of NZ: कोरोना के कड़े नियमों की भेंट चढ़ी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मार्च में दोनों देशों के बीच होने वाली टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया है. यह सीरीज 17 मार्च से नेपियर में खेली जानी थी.

Australia vs New Zealand (Getty) Australia vs New Zealand (Getty)
aajtak.in
  • वेलिंग्टन,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली थी टी-20 सीरीज
  • कोरोना से जुड़े सीमा प्रतिबंधों के कारण रद्द हुई सीरीज

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज कोरोना से जुड़े सीमा प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दी गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था. दोनों टीमों को 17 से 20 मार्च तक नेपियर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी.

Advertisement

ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के बाद से न्यूजीलैंड ने अंतरराष्ट्रीय सीमाए फिर से खोलने का फैसला टाल दिया. ऐसे में श्रृंखला नहीं खेली जा सकती क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आइसोलेशन का इंतजाम नहीं किया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने एक बयान में कहा, 'जिस समय सीरीज का कार्यक्रम तय हुआ था, हमें उम्मीद थी कि ट्रांस टैस्मन (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) सीमा खुल जाएगी. लेकिन ओमिक्रॉन के आने के बाद से सब कुछ बदल गया और ऐसे में यह सीरीज नहीं खेली जा सकती.'

न्यूजीलैंड में चार मार्च से महिला विश्व कप होना है, जिसमें भाग ले रही सात टीमों भारत, इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और बांग्लादेश को टूर्नामेंट से पहले आइसोलेशन में रहना होगा.

दोनों टीमों के बीच यह सीरीज पहले 30 जनवरी से प्रस्तावित थी, लेकिन कड़े नियमों के कारण इस सीरीज को टाल दिया गया था. अब दोनों बोर्ड ने सीरीज को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है.

Advertisement

न्यूजीलैंड को 17 फरवरी से घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. दोनों टेस्ट मुकाबले क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड में हाल ही में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला था जिससे नियम कुछ और कड़े कर दिए गए थे. 

ऑस्ट्रेलिया को 11 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है. सीरीज की शुरुआत सिडनी में 11 फरवरी से शुरू होगी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement