Advertisement

अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स का आचरण सुधारेंगे ‘नैतिकता गुरु’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख डेविड पीवेर ने कहा ,‘हम दर्शकों की निराशा समझ सकते हैं. बोर्ड पूरे प्रयास कर रहा है कि इस तरह की घटना फिर नहीं होने पाए.’

वॉर्नर-स्मिथ वॉर्नर-स्मिथ
विश्व मोहन मिश्र
  • सिडनी,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने क्रिकेट को झकझोर देने वाले धोखेबाजी प्रकरण के मद्देनजर खेल संस्कृति की समीक्षा के लिए नैतिकता गुरु की नियुक्ति की.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह सुनिश्चित करना चाहता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में तीसरे टेस्ट के दौरान हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो, जिसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की साख धूमिल की थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख डेविड पीवेर ने कहा ,‘हम दर्शकों की निराशा समझ सकते हैं. बोर्ड पूरे प्रयास कर रहा है कि इस तरह की घटना फिर नहीं होने पाए.’

Advertisement

केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज केमरन बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में प्रतिबंध झेलना पड़ा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिमोन लोंगस्टाफ की नियुक्ति की है, जो सिडनी स्थित गैर लाभार्थ संगठन द एथिक्स सेंटर के प्रमुख हैं. वह मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों, प्रशासकों, मीडिया और प्रायोजकों से बात करके सुझाव देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement