Advertisement

रोम को मिली मेजबानी तो ओलंपिक 2024 में खेला जाएगा क्रिकेट

एडिनबर्ग में चल रही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर के मुताबिक 2024 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है.

क्रिकेट क्रिकेट
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

एडिनबर्ग में चल रही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर के मुताबिक 2024 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है. ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना तभी संभव हो सकेगा जब रोम या पेरिस को इसका आयोजन मिलेगा.

ओलंपिक 2024 की मेजबानी के लिए पेरिस, लॉस एजेंलिस और बुडापेस्ट के अलावा रोम भी दौड़ में शामिल है. नए नियम के अनुसार ओलंपिक में पांच और खेलों को जगह दी जा सकती है. इटली क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि वो जिन पांच अन्य खेलों को इसमें जगह देंगे उनमें से एक क्रिकेट है. रोम के अलावा फ्रांस क्रिकेट समिति की भी यही कोशिश है.

Advertisement

इटली क्रिकेट महासंघ के अध्यक्ष सिमोने गामबिनो के हवाले से लिखा, ‘अगर रोम को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो क्रिकेट को शामिल किया जाएगा. संगठन समिति से हमें इस मामलें में समर्थन हासिल है.’

गोल्ड के लिए होगा 12 टीमों के बीच मुकाबला
अगर रोम को मेजबानी मिलती है तो बोलोंना में मैच खेले जाएंगे. कौन-कौन से देश इसमें हिस्सा लेंगे यह अभी तय नहीं है. ऐसी चर्चा है कि इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, हालांकि ऐसी भी संभावना है कि सिर्फ 12 टीमों को ही इसमें शामिल किया जा सकता है.

अगर 12 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी तो तीन-तीन टीमें यूरोप, दो टीमें अफ्रीका, दो या तीन टीमें अमेरिका और कैरिबिया से और दो या तीन टीमें साउथ पेसिफिक क्षेत्र से हो सकती हैं. यह भी संभावना है कि क्रिकेट के कई जाने माने देश जिनमें इंग्लैंड भी शामिल है, इस ओलंपिक में हिस्सा न ले पाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement