Advertisement

क्रिकेट को जानें: क्या मैदान पर उतर सकते हैं 11 से ज्यादा खिलाड़ी, जानें क्रिकेट का पहला नियम

क्रिकेट में 42 नियम होते हैं, जिसे एमसीसी की रूल बुक में समझाया गया है. कप्तान की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होता है कि खेल का संचालन खेल भावना से और खेल के नियमों के तहत हो.

D Karunaratne and Rohit Sharma (BCCI) D Karunaratne and Rohit Sharma (BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है. साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत में इस खेल के प्रति लोगों की रुचि लगातार बढ़ती चली गई. यह सिलसिला आज भी बदस्तूर कायम है.

क्रिकेट के संचालन नियमों को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बनाया है. आधिकारिक रूप से क्रिकेट में 42 नियम होते हैं, जिसे एमसीसी की रूल बुक में समझाया गया है. आइए जानते हैं इसके पहले नियम के बारे में-

Advertisement

1. खिलाड़ियों से जुड़े नियम

1.1 खिलाड़ियों की संख्या

एक मैच दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिसमें 11-11 प्लेयर होते हैं. दोनों टीमों का एक-एक कप्तान भी होता है.

वैसे, समझौते के तहत दोनों टीमें 11 से ज्यादा खिलाड़ियों को मुकाबले में उतार सकती हैं, लेकिन मैदान पर एक समय 11 से ज्यादा खिलाड़ी फील्डिंग नहीं करेंगे.

अगर मैच के दौरान किसी भी वजह से खिलाड़ियों की संख्या पूर्व निर्धारित संख्या से कम रहे तब भी मुकाबला उस समय तक जारी रहेगा जब तक कि नियमों के अंतर्गत या टॉस के पूर्व किसी सहमति के पूर्व ऐसा संभव हो सके.

1.2 खिलाड़ियों का नामांकन और बदलाव

प्रत्येक टीम के कप्तान को अपने नामांकित खिलाड़ियों की सूची टॉस के पूर्व किसी एक अंपायर को देना होता है. नामांकन के बाद किसी खिलाड़ी का बदलाव विपक्षी खिलाड़ी की सहमति के बगैर नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

1.3 कप्तान

1.3.1 अगर किसी समय कप्तान उपलब्ध नहीं है तो एक सहायक उसके स्थान पर कार्य करेगा.

1.3.2 अगर नामांकन के लिए कप्तान उपलब्ध नहीं है तो टीम से संबद्ध कोई भी खिलाड़ी नामांकन के लिए उसके सहायक की भूमिका निभा सकता है. 

1.3.3 खिलाड़ियों के नामांकन के बाद केवल एक नामित खिलाड़ी ही नियमानुसार कप्तान के सारे दायित्व (टॉस करने सहित) निभाने के लिए उसके सहायक की भूमिका अदा कर सकता है.

क्लिक करें- क्रिकेट को जानें: प्रस्तावना में 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' को बताया गया है सर्वोपरि, जानें इसकी मुख्य बातों के बारे में

कप्तानों की जिम्मेदारी

कप्तान की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होता है कि खेल का संचालन खेल भावना से और खेल के नियमों के तहत हो.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement