Advertisement

मुझे दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी का प्रस्ताव मिलने की खबर गलत: डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने बुधवार को उस खबर को गलत बताया है जिसमें उन्हें दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव देने की बात कही गई है.

AB de Villiers AB de Villiers
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने बुधवार को उस खबर को गलत बताया है जिसमें उन्हें दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव देने की बात कही गई है. एक टीवी चैनल ने यह खबर चलाई थी जिसे डिविलियर्स ने गलत बताया है.

डिविलियर्स ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो खबर जिसमें कहा जा रहा है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मुझे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का प्रस्ताव दिया है, गलत है. इन दिनों किस बात पर विश्वास करना है, यह कहना मुश्किल है. मुश्किल समय. हर कोई सुरक्षित रहिए.'

Advertisement

डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो तमाम देशों की टी-20 लीगों में खेलते रहते हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं.

सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने भी इस खबर को फर्जी बताया है. स्मिथ ने ट्वीट किया, 'माफ कीजिए, यह एक दम फर्जी खबर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement