Advertisement

वर्ल्ड कप 2007: ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ भारत, AUS चौथी बार बना चैम्पियन

भारत और पाकिस्‍तान की टीम इस बार सुपर आठ में भी प्रवेश नहीं कर सकी क्‍योंकि भारत को बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान को आयरलैंड ने हराकर सभी को चौंका दिया था.

2007 (AUSTRALIA) 2007 (AUSTRALIA)
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

 

2007 विश्‍व कप को छोटे-छोटे देशों की द्वीपमाला वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया. इस विश्‍व कप में 16 टीमों ने हिस्‍सा लिया. जिनमें बरमुडा, कनाडा, हॉलैंड, आयरलैंड, केन्‍या और स्‍कॉटलैंड की टीमें शामिल थी. इस बार टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया जिसमें से शीर्ष दो टीमों को सुपर आठ में शामिल किया गया.

भारत और पाकिस्‍तान की टीम इस बार सुपर आठ में भी प्रवेश नहीं कर सकी क्‍योंकि भारत को बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान को आयरलैंड ने हराकर सभी को चौंका दिया था. भारत और पाकिस्‍तान दोनों को अपने-अपने 3 मैचों में से एक में जीत मिली जिसके कारण उन्‍हें पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा.

Advertisement

सुपर आठ में हर ग्रुप से आठ टीमें पहुंची जिनमें ग्रुप ए से ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्‍लादेश, ग्रुप सी से न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड जबकि ग्रुप डी से वेस्‍टइंडीज और ऑयरलैंड की टीमें पहुंची. सेमीफाइनल में शीर्ष न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने प्रवेश किया. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्‍यूजीलैंड की भिड़ंत श्रीलंका से हुई.

श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 289 रन बनाए जबकि न्‍यूजीलैंड की टीम 41.4 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने द. अफ्रीका की मजबूत टीम को 149 रन पर ढेर करके अपने इरादों को दर्शा दिया था. कंगारुओं ने इस लक्ष्‍य को 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल करते फिर से फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

फाइनल में इस बार ऑस्‍ट्रेलिया के सामने श्रीलंका की टीम थी. कंगारुओं ने टॉस जीता पहले बल्‍लेबाजी की. बारिश के कारण मैच को घटाकर 38 ओवर का कर दिया गया था जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया ने 281 रन बनाए. एडम गिलक्रिस्‍ट ने एक बार फिर अहम भूमिका निभाते हुए 104गेंदों पर 13 चौके और 8 छक्‍कों की मदद से 149 रनों की बेजोड़ पारी खेली.

जवाब में श्रीलंका ने आठ विकेट खोकर 36 ओवर में मात्र 215 रन ही बनाए थे कि फिर से बारिश पड़ने के कारण डकवर्थ लुईस के हिसाब से ऑस्‍ट्रेलिया को 53 रनों से जीता घोषित कर दिया. इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने लगातार तीसरे बार और अभी तक चौथी बार विश्‍व कप पर कब्‍जा किया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement