Advertisement

Cricket world cup 2019: वर्ल्ड कप के रंग में रंगा Google, बनाया बेहद खास डूडल

Cricket world cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के पहले मैच में गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से द ओवल मैदान पर होगा. इसके साथ ही पूरी दूनिया क्रिकेट के खुमार में डूब जाएगी.

2019 ICC Cricket World Cup Begins! 2019 ICC Cricket World Cup Begins!
aajtak.in
  • लंदन,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

Cricket world cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के उद्घाटन मैच में गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से 'द ओवल' मैदान पर होगा. इसके साथ ही पूरी दूनिया क्रिकेट के खुमार में डूब जाएगी. सर्च इंजन गूगल ने भी वर्ल्ड कप को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का जश्न मनाने के लिए गूगल ने खास एनिमेटेड डूडल बनाया है.

Advertisement

मजे की बात है कि इस खूबसूरत डूडल में गूगल को स्टंप और बॉल की मदद से लिखा गया है. ब्लैक बैकग्राउंट में लिखे गए गूगल को देखने पर एक गेंदबाज गेंद फेकता नजर आता है, जिसपर बल्लेबाज शॉट खेलता है और फील्डर कैच कर पकड़ लेता है.

इस डूडल को क्लिक करने पर मौजूदा वर्ल्ड कप मैचों की जानकारी मिलती है. साथ ही मैच के स्कोर और टीम से जुड़े जरूरी फैक्ट भी मिलेंगे. विश्व कप में भारत को अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा

Advertisement

वर्ल्ड कप- 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल

1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन - 5 जून

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल - 9 जून

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज - 13 जून

4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड - 16 जून

5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन - 22 जून

6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड - 27 जून

7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन - 30 जून

8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन - 2 जुलाई

9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स - 6 जुलाई

.......................................

9 जुलाई: सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड

11 जुलाई: सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन

14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement