Advertisement

राष्ट्रगान विवाद पर पहली बार परवेज रसूल ने तोड़ी चुप्पी

परवेज रसूल ने कहा कि हम उस स्टेट से आते हैं, जिसमें कोई राजी ही नहीं है. एक क्रिकेटर को क्रिकेट खेलने दो, बजाय कि उसे राजनीति में घुसाओ. मेरा लक्ष्य यही है कि मैं क्रिकेट खेलूं, उसपर ध्यान दूं, बाकी कोई कुछ बोलता है तो उसपर मैं ज्यादा ध्यान नहीं देता.

परवेज रसूल ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी परवेज रसूल ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
IANS
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले च्वइंगम चबाने से आलोचकों के निशाने पर आए जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल ने पहली बार इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. परवेज ने एक इंटरव्यू में इस बात पर दुख जताया कि ऐसे विवाद कश्मीरियों के साथ ही जोड़े जाते हैं जो पहले ही तमाम मुश्किलों से जूझते हुए किसी तरह अपना मुकाम बनाते हैं.

Advertisement

परवेज रसूल ने कहा कि हम उस स्टेट से आते हैं, जिसमें कोई राजी ही नहीं है. एक क्रिकेटर को क्रिकेट खेलने दो, बजाय कि उसे राजनीति में घुसाओ. मेरा लक्ष्य यही है कि मैं क्रिकेट खेलूं, उसपर ध्यान दूं, बाकी कोई कुछ बोलता है तो उसपर मैं ज्यादा ध्यान नहीं देता.

परवेज रसूल ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि ये चीजें हमारे साथ होती हैं, एक प्लेयर है जो पूरी मेहनत करता है कि टॉप लेवल पर खेले लेकिन उसके साथ ऐसी चीजें लगानी और उसका दिमाग दूसरी ओर घुमाना, ये बहुत बुरी चीज है. और ये सबके साथ होता है. हमारे आईएएस टॉपर हैं उनके साथ भी हुआ. दंगल में एक लड़की ने काम किया तो उसके साथ भी हुआ. ऐसा नहीं होना चाहिए.

क्या अगला मौका मिलने पर आलोचकों को जवाब देंगे? इस सवाल पर रसूल ने कहा कि हर आलोचना का सही जवाब होता है कि परफोर्म करना. मैं वही करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement