Advertisement

युवराज ने फिर छुए 'क्रिकेट के भगवान' के पैर, फोटो वायरल

विशाखापत्तनम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद पर 39 रन की अच्छी पारी खेलने के बाद युवराज ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए. इस दौरान सचिन ने मुस्कुराते हुए युवराज को रोकने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो गई है.

सचिन को क्रिकेट का भगवान मानते हैं युवराज सचिन को क्रिकेट का भगवान मानते हैं युवराज
अंजलि कर्मकार
  • विशाखापत्तनम,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

विशाखापत्तनम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद पर 39 रन की अच्छी पारी खेलने के बाद युवराज ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए. इस दौरान सचिन ने मुस्कुराते हुए युवराज को रोकने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो गई है.

Advertisement

फोटो पर सचिन के बेटे ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर इस फोटो को कुछ ही देर में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया. इसमें एक हजार से ज्यादा कॉमेंट्स भी किए गए. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी इस फोटो पर कमेंट किया. अर्जुन ने युवराज को सचिन के प्रति उनके सम्मान के लिए थैंक्स कहा.

सचिन को 'क्रिकेट का गॉड' मानते हैं युवी
युवराज सिंह, सचिन को 'क्रिकेट का भगवान ' मानते हैं. इससे पहले भी वह कई बार सचिन के पैर मैदान पर छू चुके हैं. पिछले साल आईपीएल में दिल्ली के लिए खेल रहे युवी ने सचिन के पैर छुए थे. इससे पहले एमसीसी और रेस्ट ऑफ़ वर्ल्ड के मैच में भी युवी ने सचिन के पैर छुए. यही नहीं, युवराज ने अपने मोबाइल में सचिन का नंबर भी 'गॉड' के नाम से सेव कर रखा है.

Advertisement

हैदराबाद ने जीत लिया मैच
रविवार के आईपीएल मैच में युवराज ने हैदराबाद की ओर से 23 रनों की पारी में 3 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. डेविड वॉर्नर की 48 रनों और शिखर धवन की 82 रनों की बदलौवत हैदराबाद ने 3 विकेट पर 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की पूरी टीम 16.3 ओवरों में सिर्फ 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement