Advertisement

Sanju Samson IND vs SA: टीम इंडिया से बाहर संजू सैमसन, फैन्स का विरोध, तिरुवनन्तपुरम में खिलाड़ियों को देख लगाए नारे, VIDEO

टी20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसका पहला टी20 मैच तिरुवनन्तपुरम में बुधवार को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम तिरुवनन्तपुरम पहुंच गई है. यहां फैन्स ने भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन के नाम के नारे लगाए...

Sanju Samson (Twitter) Sanju Samson (Twitter)
aajtak.in
  • तिरुवनन्तपुरम,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

Sanju Samson IND vs SA: टी20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली है. अब उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच तिरुवनन्तपुरम में बुधवार (28 सितंबर) को खेला जाएगा.

सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम तिरुवनन्तपुरम पहुंच गई है. मगर यहां फैन्स के बीच एक अलग ही नाराजगी वाला माहौल देखने को मिला है. यहां भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर संजू सैमसन के समर्थन में उनके नाम के नारे लगाए गए. भारतीय खिलाड़ियों को देखकर फैन्स संजू-संजू के नारे लगाने लगे.

Advertisement

सूर्यकुमार ने फैन्स को दिखाया संजू का फोटो

बता दें कि संजू को अफ्रीका सीरीज और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप दोनों के लिए ही टीम में नहीं चुना गया है. फैन्स इस बात से भी नाराज दिख रहे हैं. संजू-संजू के नारे लगाते हुए फैन्स का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. 

इसी दौरान का एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है. इसमें सूर्यकुमार यादव बस में बैठे हुए बाहर नारे लगा रहे फैन्स को संजू सैमसन की फोटो दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. यह नजारा देख फैन्स भी गदगद हो गए. इसके भी कुछ वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अफ्रीका की बारी

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अपनी पहली परीक्षा में सफल हो गई है. उसने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब साउथ अफ्रीका की बारी है. 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका का भारत दौरा शुरू हो रहा है, जिसमें 3 टी-20 और 3 वनडे खेले जाने हैं.

Advertisement

भारत-अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज

पहला टी-20: 28 सितंबर, तिरुवनन्तपुरम, 7.30 PM
दूसरा टी-20: 2 अक्टूबर, गोवाहटी, 7.30 PM
तीसरा टी-20: 4 अक्टूबर, इंदौर, 7.30 PM

भारत-अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज

पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ, 1.30 PM
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची, 1.30 PM
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली, 1.30 PM

टी20 सीरीज के लिए भारत-अफ्रीका की स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका टीम: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, ए. फेलुक्वायो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement