
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की नई टी20 लीग का कमिश्ननर युक्त किया गया है. टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान स्मिथ इस लीग से जुड़े क्रिकेट और नॉन-क्रिकेटिंग चीजों की देखरेख करेंगे. साउथ अफ्रीका में यह पहला मौका है जब कोई प्लेयर किसी टी20 लीग को हेड करने जा रहा है.
यह प्रस्तावित टी20 लीग अगले साल जनवरी और फरवरी के महीने में होने वाली है. सीएसए ने इस लीग के आयोजन के लिए विंडो खोजने के लिए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे सीरीज खेलने से भी मना कर दिया है. ग्रीम स्मिथ देश में युवा क्रिकेटर्स के लिए एक रोल मॉडल रहे हैं. ऐसे में उनका अनुभव महत्वपूर्ण साबित होगा. स्मिथ को इस लीग के सुचारु संचालन एवं इसे एक वैश्विक ब्रांड स्थापित करने की आवश्यकता होगी, ताकि हर साल दर्शकों को आकर्षित किया जा सके.
स्मिथ ने कही ये बात
41 साल के ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'मैं इस रोमांचक नए लीग नेतृत्व करने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट की सेवा के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हूं. इस खेल की सेवा करने के लिए मैं काफी खुश हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह काफी प्रतिस्पर्धी लीग होगा, जो कि खेल में बहुत आवश्यक निवेश ला सकता है और दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए नए अवसर प्रदान कर सकता है.'
छह टीमों पर आईपीएल फ्रेंचाइजी का कब्जा
इस टी20 लीग छह टीमें भाग लेने वाली हैं. खास बात यह है कि सभी छह टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने खरीदा है. आईपीएल फ्रेंचाइजी की भागीदारी से लीग की लोकप्रियता में काफी इजााफा होना स्वाभाविक है. साथ ही इन टीमों को भारतीय ऑनर्स से वित्तीय सहायता भी मिलेगी, जो कि पिछले कुछ सालों में सीएसए के लिए काफी जरूरी बन गया है.
सभी छह टीमें एवं उनके ऑनर्स
केप टाउन - मुंबई इंडियंस
जोहानिसबर्ग- चेन्नई सुपर किंग्स
डरबन- लखनऊ सुपर जायंट्स
पोर्ट एलिजाबेथ- सनराइजर्स हैदराबाद
प्रिटोरिया- दिल्ली कैपिटल्स
पार्ल- राजस्थान रॉयल्स