Advertisement

IPL 2022: MS Dhoni चेन्नई पहुंचे, अब मेगा ऑक्शन की रणनीति में जुटेंगे

इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की तैयारी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंच गए हैं. बतौर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कप्तान यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.

MS Dhoni in Chennai (Twitter) MS Dhoni in Chennai (Twitter)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में
  • IPL 2022 मार्च-अप्रैल में हो सकता है

इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की तैयारी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंच गए हैं. बतौर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कप्तान यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. वह मेगा ऑक्शन के लिए मजबूत रणनीति बनाना चाहते हैं. इसके लिए वह करीब दो हफ्ते पहले ही चेन्नई पहुंच गए हैं.

दरअसल, अगले आईपीएल सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है. इस बार सभी टीमें नई सिरे से बनेंगी. इसके कारण हर टीम ने मजबूत तैयारी की है. बता दें कि इस साल आईपीएल मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में शुरू हो सकता है.

Advertisement

चेन्नई टीम ने धोनी-जडेजा समेत इन 4 को रिटेन किया

अगले सीजन से दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी जुड़ेंगी. दोनों टीम ने 3-3 प्लेयर ड्राफ्ट भी कर लिए हैं. पुरानी 8 टीमों ने नियमानुसार 4-4 प्लेयर रिटेन किए हैं. इसी के तहत डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है.

धोनी भी मेगा ऑक्शन में मौजूद रह सकते हैं

धोनी गुरुवार (27 जनवरी) को ही चेन्नई पहुंच गए हैं. बताया जाता है कि वह यहां मेगा ऑक्शन के बारे में रणनीति बनाने के लिए आए हैं. वह ऑक्शन में भी मौजूद रह सकते हैं.

जडेजा के कप्तान बनने पर क्या कहा?

धोनी की कप्तानी छोड़ने और जडेजा को सौंपने के मामले में सूत्रों ने कहा कि अब तक ऐसी कोई बात नहीं हुई है. समय आने पर पता चल जाएगा. अभी धोनी ही हमारे कप्तान हैं. यदि वे कप्तानी छोड़ना चाहते हैं, तो यह उनका फैसला होगा. फिलहाल हमारा पूरा ध्यान अभी ऑक्शन पर ही है. बता दें कि धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछले सीजन में चौथी बार खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement