Advertisement

शुरुआती 13 सदस्यों को छोड़ CSK के सभी सदस्य कोविड-19 निगेटिव: फ्रेंचाइजी CEO

पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वॉड के 13 सदस्यों को छोड़ बाकी सभी सदस्य नई टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव आए हैं.

Team CSK (PTI) Team CSK (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • CSK को ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त समय देने की बात चल रही है
  • IPL के पहले मैच में 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस से भिड़ सकते हैं
  • शुरुआत से ही दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे मैच

पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वॉड के 13 सदस्यों को छोड़ बाकी सभी सदस्य नई टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव आए हैं. चेन्नई  फ्रेंचाइजी के सीईओ केएस विश्वनाथन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

विश्वनाथन ने इससे पहले कहा था कि सोमवार को हुए टेस्ट में पहले पॉजिटिव पाए गए 13 खिलाड़ी भी निगेटिव आए हैं, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और इंडिया-ए के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं.

Advertisement

बाद में उन्होंने अपने बयान में संशोधन करते हुए कहा, 'दल के 13 सदस्यों के अलावा बाकी सभी कोविड-19 निगेटिव पाए गए हैं. गुरुवार 3 सितंबर को उनका एक और टेस्ट होगा, संभावना है कि हम शुक्रवार 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘दीपक और ऋतुराज 14 दिनों का पृथकवास पूरा करेंगे और नियमों के अनुसार दो और परीक्षण में नेगेटिव पाए जाने पर ही वे टीम से जुड़ सकते हैं.’ आइसोलेशन का समय पूरा होने के बाद दल के 13 संक्रमित सदस्यों का फिर टेस्ट होगा. 

आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस टी20 लीग का आयोजन यूएई में किया जा रहा है. सीएसके ने अब तक सुरेश रैना के लिए किसी विकल्प की मांग नहीं की है. स्टार क्रिकेटर रैना निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट आए हैं. उनके कुछ रिश्तेदारों पर पंजाब में हमला हुआ था.

Advertisement

फ्रेंचाइजी को ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त समय देने की बात चल रही है, लेकिन संभावना है कि वे आईपीएल के पहले मैच में 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस से भिड़ सकते हैं. पता चला है कि लीग की शुरुआत से ही आईपीएल मैचों का आयोजन तीनों शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement