Advertisement

CSK IPL 2024 Playoffs Scenario: धोनी के निचले क्रम में खेलने से चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ के पड़े लाले, आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडराया? जानें कैसे

IPL 2024 playoffs Scenarios: आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी का ऊपरी क्रम पर ना खेलना रहस्य बना हुआ है. उनके निचले क्रम में बैट‍िंग करने पर फैन्स से लेकर उनके पूर्व टीममेट भी नाराज हैं. चेन्नई को अपने पिछले 6 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

MS Dhoni during IPL 2024 GT vs CSK Match (PTI) MS Dhoni during IPL 2024 GT vs CSK Match (PTI)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

CSK IPL 2024 Playoffs Scenario | MS Dhoni IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2024 में निचले क्रम पर आकर बल्लेबाजी करना गुजरात के ख‍िलाफ भी जारी रहा. वह 10 मई को हुए गुजरात के ख‍िलाफ मैच में भी 8वें नंबर पर आए. खास बात यह रही है धोनी का स्ट्राइक गुजरात और चेन्नई के मैच में सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रहा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैन्स धोनी के नीचे आकर खेलने से नाराज दिखे. वहीं इससे कहीं ना कहीं चेन्नई का प्लेऑफ समीकरण भी गड़बड़ा गया है. धोनी अगर ऊपर आते हैं तो जाह‍िर है कि चेन्नई का नेट-रनरेट भी बेहतर रहेगा, वह तब और कारगर होगा जब प्लेऑफ के लिए दो टीमें बराबर पॉइंट्स पर होंगी. 

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 का मैच नंबर 59 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 10 मई को अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई को अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 35 रनों से मात दी. इस मैच में भी महेंद्र सिंह धोनी आठवें नंबर पर खेलने आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. धोनी का स्ट्राइक रेट इस दौरान 236.36 का रहा, जो इस मैच के शतकवीर शुभमन गिल और साई सुदर्शन से भी शानदार रहा. साई ने मैच में 201.96 तो गिल ने 189.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें 

धोनी के निचले क्रम पर खेलने को लेकर इस पूरे आईपीएल में कई बार सवाल उठ चुके हैं. यहां तक थाला के साथी रह चुके हरभजन सिंह और इरफान पठान भी उन पर बरस चुके हैं. बहरहाल, धोनी 10 मई को हुए मैच में भी उस समय खेलने उतरे जहां से लगभग चेन्नई के लिए मैच खत्म हो चुका था. धोनी जब आए तब मैच में केवल 20 गेंदें बाकी थी और उनकी टीम को जीत के ल‍िए 67 रन चाहिए थे. 

Advertisement

धोनी ने गुजरात के ख‍िलाफ 11 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. इसमें एक चौका और 3 छक्का शामिल रहा, धोनी का स्ट्राइक रेट भी 236.36 का रहा. ऐसे में सवाल है कि जब पूरा मैच ही खत्म हो जा रहा है तब उस मौके पर आकर रन बनाने से क्या फायदा? 

धोनी इस आईपीएल में केवल पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ हुए मैच में ही आउट हुए हैं. 1 मई को हुए मुकाबले में वो रन आउट हुए तो वहीं 5 मई को हुए मुकाबले ने उनको हर्षल पटेल ने पहली गेंद पर आउट कर दिया. 5 मई को तो वो नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. यह देख उनके पुराने टीममेट हरभजन सिंह और इरफान पठान बुरी तरह भड़क गए थे. 

हरभजन ने तब कहा था, 'शार्दुल ठाकुर उनसे पहले बल्लेबाजी करने आए. ठाकुर धोनी की तरह शॉट नहीं लगा सकते और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि धोनी ने यह गलती क्यों की. उनकी इजाजत के बिना कुछ नहीं होता और मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजने का फैसला किसी और ने लिया था.' 

IPL Schedule 2024 देखने के लिए यहां क्लिक करें

भज्जी ने तब यह भी कहा था कि एमएस धोनी अगर नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए. उससे बेहतर है कि किसी तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए. उन्होंने बल्लेबाजी के लिए नहीं आकर अपनी टीम को नीचा दिखाया है.

Advertisement

वहीं इरफान पठान ने भी स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, ' एक सीनियर खिलाड़ी (धोनी) जो फॉर्म में हैं, उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की जरूरत है. आप धोनी को नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख सकते. किसी को धोनी से कहना होगा- भाई कम से कम 4 ओवर बल्लेबाजी करो.'

धोनी के निचले क्रम में खेलने से चेन्नई को नेट रन रेट का नुकसान 

वैसे धोनी के नीचे आकर खेलने से एक नुकसान हो रहा है, वो है नेट-रनरेट (NRR) का. क्योंकि जब आईपीएल में लीग मैचों के बाद यदि दो या तीन टीमें प्वाइंट्स टेबल में बराबर पोजीशन पर होंगी तो इसका सीधा असर चेन्नई को झेलना पड़ेगा. वहीं धोनी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं तो यह सिद्ध बात है कि उनके खेलने से चेन्नई का नेट रन रेट सुधरता, खासकर अगर वह ऊपर खेलने आते तब... वह पांच या छह ओवर पूरी लय में खेलते हैं तो वह क्या कर सकते हैं, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं.

चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या है गण‍ित 

फ‍िलहाल चेन्नई की टीम जो आईपीएल में लग रहा था कि आसानी से प्लेऑफ के लिए क्ववाल‍िफाई कर लेगी, अब उसकी क‍िस्मत अपने बाकी बचे दो बचे मैच और दूसरे टीमों के रिजल्ट पर निर्भर करेगी. चेन्नई के अपने शेष मैच में चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स से भ‍िड़ना है, वहीं बेंगलुरु में उसकी भ‍िड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होनी है. चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैच खेलने के बाद कुल 12 ही अंक हैं. उसका नेट-रनरेट 0.491 है. अपने पिछले छह मैचों में चेन्नई को चार में हार का मुंह देखना पड़ा है. अब इन हार के कारण टॉप चार में जगह सुनिश्चित करने के लिए काफी कुछ करना बाकी है. 

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें    

हालांकि, दो मैचों में जीत से चेन्नई को प्लेऑफ की संभावना मजबूत होगी. क्योंकि गुजरात टाइटन्स से 35 रन की हार के बावजूद उनका नेट रन रेट अभी भी 0.491 है. दिल्ली कैपिटल्स के -0.316 नेट रन रेट के सामने बड़ी राहत है, जो अपने आखिरी दो मैच जीतने पर 16 तक भी पहुंच सकता है. 

Advertisement

चेन्नई को रविवार को घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से खेलना है, यदि चेन्नई की टीम हारती है तो उसका सफर खत्म हो सकता है. क्योंकि राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) या लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में से कोई एक 16 या अधिक अंकों पर आईपीएल में अपना सफर खत्म करेगा. 

यद‍ि चेन्नई की टीम का सफर 14 पॉइंट्स पर खत्म होता है, फिर वह चाहेगी कि SRH और DC अपने बाकी मैच हार जाएं. वहीं LSG  मुंबई इंडियंस से हारकर 14 पर बनी रहे. इसके बाद नेट रन रेट सुनिश्चित करेगा कि सीएसके दो अन्य टीमों से आगे तीसरे स्थान रहेगी. 

धोनी का ऐसा रहा आईपीएल 2024 सीजन 

42 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 में अब तक 12 मैचों 68 के एवरेज से 136  रन बनाए हैं. धोनी ने इस दौरान 12 छक्के के अलावा 11 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 226.67 का रहा है. धोनी 8 पारियों में नाबाद रहे हैं. धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी.    

IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें 

धोनी के पास मैच में पहुंचा क्रिकेट फैन 

इस मैच में अंत‍िम ओवर के दौरान (19.3 ओवर के बाद) एक क्रिकेट फैन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा तोड़कर अंदर पिच तक पहुंच गया. वह महेंद्र सिंह धोनी के पास गया, उनको गले लगाया और थाला के पैर छुए. कुछ देर बाद सुरक्षा से जुड़े लोग उसे बाहर ले गए.  इस फैन की हरकत के कारण मैच भी कुछ देर के लिए रुक गया. एक बार तो धोनी भी फैन के अचानक उसे पास देखकर चौंक गए थे.  हालांकि धोनी ने राश‍िद खान का आख‍िरी ओवर खेला, इसमें उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement